Sikandar Teaser: एक्शन थ्रिलर मूवी सिकंदर के टीजर की रिलीज डेट बदली, जाने कब टीजर होगा रिलीज

Sikandar Teaser: बॉलीवुड के सुपरस्टार भाईजान उर्फ सलमान खान के 59वें बर्थडे पर रिलीज होने वाली उनकी फिल्म 'सिकंदर' का टीजर अभी के लिए जारी नहीं होगा। दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर देशभर मे 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित होने पर मेकर्स ने टीजर के रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।

By Rakesh Godara

Updated on:

8:38 AM

Sikandar Teaser: सलमान खान की यह ब्लॉकबस्टर फिल्म 2025 में आने वाली है और जिसके लिए दर्शकों ने इसके इंतजार में दिन-रात पलके बिछाए बैठे थे। इसी बीच फिल्म मेकर्स ने दर्शकों के लिए फिल्म के टीजर को आज रिलीज करके खुशियों का तोहफा देने वालें थे। लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन होने से देशभर में शोक का माहौल बना हुआ था जिससे फिल्म निर्देशक ने रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। इसी के साथ एक्शन थ्रिलर फिल्म के सुपरस्टार सलमान खान उर्फ भाईजान ने अपने फैंस को फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने फैंस को फिल्म की झलक दिखाई है।

क्या है फिल्म ‘सिकंदर’ की कहानी

फिल्म ‘सिकंदर’ की कहानी अभी तक नहीं बताई गई है, लेकिन यह कहा जा रहा है कि यह फिल्म एक एक्शन-पैक्ड थ्रिलर होगी। सलमान खान ने अपने फैंस को फिल्म की झलक दिखाई है, जिसमें उन्होंने अपने एक्शन अवतार को दिखाया है।

कब आएगा फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर

सलमान खान के फैंस को यह जान कर बड़ी खुशी होगी कि ए.आर. मुरुगडोस के निर्देशन में बनी मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर कल यानी 28 दिसंबर को सुबह 11:07 बजे ऑनलाइन रिलीज हो जाएगा। साजिद नाडियाडवाला की प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर यह जानकारी साझा की है। सलमान खान के फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि यह फिल्म उनके लिए एक बड़ा तोहफा होगी।

Rakesh Godara

मेरा नाम राकेश है और मुझे राइटिंग इंडस्ट्री में काम करते हुए 4 साल हो गए है। मैं फ़िलहाल अपना ग्रेजुएशन कम्पलीट कर रहा हूँ। बचपन से मूवीज और टीवी शोज देखना मेरा शौक है जिसे अब मेने अपना करियर बना लिया है।

Leave a Comment