पति हो सकता है सुपरस्टार, लेकिन पत्नी का बिजनेस एम्पायर है सबसे बड़ा, करोड़ों नेटवर्थ की है मालकिन, जाने नेटवर्थ की सच्चाई 

आज वो समय है जिसमें हर कोई बड़ा व्यक्ति अपनी एक अलग पहचान और नेटवर्क रखने की क्षमता रखता है। इसी बीच हम आज फिल्म इंडस्ट्री के महान एक्टर की बात करेंगे। जिसकी पत्नी की नेटवर्क किसी एक सुपरस्टार से कम नहीं है। जो अपने पति के फिल्म इंडस्ट्री के प्रोफ़ेशन से बाहर निकल कर अपनी अलग पहचान बना रही है। 

पति हो सकता है सुपरस्टार, लेकिन पत्नी का बिजनेस एम्पायर है सबसे बड़ा, करोड़ों नेटवर्थ की है मालकिन, जाने नेटवर्थ की सच्चाई 

By Rakesh Godara

Published on:

6:28 AM
Follow Us

इस फिल्म इंडस्ट्री में कुछ एक्टर है जिनकी पत्नियां किसी भी काम में उनसे कम नहीं है। वो उनसे हर कदम में आगे होती है। कुछ एक्टरों की पत्नियां फिल्म जगत की कलाकार होती है तो कुछ फिल्म जगत से बाहर की है। ऐसे ही एक सुपरस्टार है जो फिल्मी कलाकार है जिनकी पत्नी के बारे मे हम आज बात कर रहे हैं जो बिजनेस इंडस्ट्री में अपना कदम जमा हुए राज कर रही है । 

सुपरस्टार राम चरण और उपासना

हम जिस सुपरस्टार और उनकी पत्नी के बारे में बात कर रहे हैं वो रामचरण और उनकी पत्नी उपासना है। राम और उपासना के रिलेशनशिप की सबसे बड़ी खास बात यह है कि रामचरण फिल्म जगत के महान कलाकार है और उनकी पत्नी उपासना की बिजनेस इंडस्ट्री में अलग पहचान होने के बावजूद भी दोनों अपने एक दूसरे के पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में एक दूसरे के साथ हमेशा रहते हैं। 

उपासना का आम जीवन

उपासना के प्रोफेशनल जीवन की बात करें जिसमें वह अपोलो चैरिटी की वाइस प्रेजिडेंट के पद पर अपना कार्यभार संभाला रही है। इसके साथ ही पी पॉजिटिव मैग्जीन की चीफ़ एडिटर है। उपासना अपने 77,000 करोड़ रुपये के सबसे बड़े बिजनेस एम्पायर को संभाल रही है। 

उपासना और राम चरण की कुल नेटवर्थ

उसके नेटवर्थ की बात करें तो टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार उपासना की कुल नेटवर्थ 1130 करोड़ है और एक तरफ राम चरण की कुल नेटवर्थ 1370 है। अब इन दोनों की नेटवर्क मिलकर बात करें तो कुल 2500 करोड़ है।

रामचरण और उपासना की लव स्टोरी

अब इनकी प्रेम कहानी पर बात करें तो रामचरण और उपासना दोनों कॉलेज के टाइम से ही साथ है। लेकिन उस समय उन दोनों के बीच प्रेम कहानी को लेकर किसी भी प्रकार की फिलिंग्स नहीं थी। जब फिल्म मगधीरा की शूटिंग हो रही थी तब रामचरण और उपासना के बीच प्यार महसूस हुआ। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद दोनों ने अपनी लव स्टोरी को आगे बढ़ाने के लिए डेट पर जाना शुरू किया।

इसके बाद रामचरण और उपासना ने साल 2012 को आपस में शादी कर ली जो बहुत ज्यादा मजेदार थी।  बहुत सारे सुपरस्टार बिजनेसमैन इनकी शादी में शामिल हुए थे। शादी के 10 साल बीतने के बाद 2022 में दोनों बेटी के पेरेंट्स बने हैं।

Rakesh Godara

मेरा नाम राकेश है और मुझे राइटिंग इंडस्ट्री में काम करते हुए 4 साल हो गए है। मैं फ़िलहाल अपना ग्रेजुएशन कम्पलीट कर रहा हूँ। बचपन से मूवीज और टीवी शोज देखना मेरा शौक है जिसे अब मेने अपना करियर बना लिया है।

Leave a Comment