BPSC Exam Guidelines 2024: बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर को करवाया जा रहा है। इस एग्जाम के दौरान उम्मीदवारों को कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना है उसके लिए जरूरी गाइडलाइन जारी हुई है उसी के हिसाब से बिना कोई गलती के सभी को एग्जाम देना है।
बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी इस 13 दिसंबर 2024 को 70वीं प्रीलिम्स एग्जाम करवाने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार करीबन 4.83 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देने वाले हैं। यह एग्जाम एक ही शिफ्ट में पूरी हो जाएगी और इसके लिए टाइमिंग के बात करें तो एग्जाम दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगा और 2:00 बजे तक चलेगा।
आयोग एग्जाम को पूरे सुरक्षित तरीके से करवाने के लिए 900 से 925 एग्जाम सेंटर निर्धारित किए हैं जिनमें 30000 से भी ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। एग्जाम सेंटर में एंट्री से लेकर एग्जाम हॉल में बैठने तक उम्मीदवार को 3 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था से गुजरना होगा। जहां पर आपका एग्जाम हो रहा है उसके आसपास के इलाके में नेटवर्क के लिए जैमर लगे हुए हैं।
बीपीएससी 70वीं एग्जाम की जरूरी गाइडलाइन-
एग्जाम से पहले ही आयोग ने जरूरी गाइडलाइंस जारी कर दी है जिससे सभी उम्मीदवार एग्जाम को सही तरीके से दे सकते हैं और आपको भी यह गाइडलाइन पढ़ लेनी है ताकि कोई भी गलती नहीं हो।
1. यह एग्जाम दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी इसलिए आपको 11:00 से पहले ही एग्जाम सेंटर पर पहुंच जाना है क्योंकि इसके बाद केंद्र पर एंट्री नहीं मिलेगी।
2. सभी उम्मीदवारों को अपने साथ में एक एक्स्ट्रा e-एडमिट कार्ड लाना होगा और एडमिट कार्ड की कॉपी पर अपने हस्ताक्षर करके एग्जाम सेंटर के निरीक्षक को देनी है।
3. एग्जाम सेंटर पर आपकी फोटो आईडी चेक होगी इसलिए अपने साथ आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड में से किसी एक वैलिड फोटो आईडी को साथ में ले जाना है।
4. एक बार गेट बंद हो जाने के बाद किसी भी उम्मीदवार को एग्जाम में नहीं बिठाया जाएगा।
5. आपका एडमिट कार्ड पर रिपोर्टिंग टाइम भी लिखा होगा उसे 1 घंटे पहले आपके एग्जाम सेंटर पर जाना है।
6. अगर आप समय से पहले ही अपना पेपर पूरा कर लेते हैं तो आपको शांति से बैठे रहना है क्योंकि एग्जाम का टाइम खत्म होने के बाद ही सभी को परीक्षा हॉल से बाहर जाने की अनुमति मिलेगी।
7. किसी भी अभ्यर्थी कोपरीक्षा हॉल के अंदर कोई भी निजी सामान नहीं ले जाना है इसमें खासकर इलेक्ट्रॉनिक और दूसरे कागज है।