Bhopal: मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा के सेक्टर में विकास लगातार हो रहा है। इसी के चलते राज्य में चार नए मेडिकल कॉलेजों को शुरू करने की तैयारी जोरों पर है। ये मेडिकल कॉलेज राजगढ़, बुधनी, मंडला और श्योपुर में स्थापित किए जा रहे हैं। इन कॉलेजों के भवन निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है, और इसे तय समय सीमा में शुरू करने की योजना है।
चिकित्सा शिक्षा संचालक डॉ. एके श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि इन कॉलेजों में प्रत्येक को 150 सीटों के साथ शुरू किया जाएगा। नए सत्र से यहां चिकित्सा की पढ़ाई शुरू होने की संभावना है। इसके लिए मेडिकल टीचर्स और अन्य स्टाफ की भर्ती तेजी से चल रही है।
मेडिकल एजुकेशन में राज्य की स्थिति
फिलहाल मध्यप्रदेश में 17 शासकीय और 13 निजी मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं, जिनमें कुल 30 मेडिकल कॉलेज शामिल हैं। पिछले साल राज्य ने 12 जिलों में पीपीपी मोड पर नए मेडिकल कॉलेज शुरू करने की प्रक्रिया शुरू की थी। हालांकि, इन कॉलेजों के भवन निर्माण और अन्य तैयारियों में समय लगने की संभावना है। ऐसे में ये कॉलेज अगले सत्र से ही शुरू हो पाएंगे।
भवन निर्माण का काम लगभग पूरा हुआ
राजगढ़, बुधनी, मंडला और श्योपुर में नए मेडिकल कॉलेजों के भवन बनकर लगभग तैयार हैं। इन्हें इसी सत्र से शुरू करने की योजना है। यह कदम राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने के साथ-साथ छात्रों के लिए चिकित्सा एजुकेशन के अवसर को भी बढ़ाने वाला है।
एमपी के सरकारी मेडिकल कॉलेज
मध्यप्रदेश में पहले से भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा जैसे शहरों में शासकीय मेडिकल कॉलेज मौजूद हैं। इनके अलावा मंदसौर, नीमच और सिवनी में भी पिछले सत्र से मेडिकल कॉलेजों की शुरुआत हुई है। अब चार नए कॉलेज जुड़ने से राज्य में चिकित्सा शिक्षा का और अधिक विस्तार होगा। मध्यप्रदेश सरकार की कोशिश है कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज हो।