District News: राजस्थान के इस जिले का मामला पहुंचा कोर्ट, विधायक ने जिले को रद्द करने पर लगाया था यह आरोप

राजस्थान में भजनलाल सरकार की ओर से जब से नए बनाए गए जिलों को समाप्त करने का आदेश दिया गया था। तब से संबंधित विवाद अब हाईकोर्ट तक पहुंचने लग गए हैं। 

By Prithavi Raj

Published on:

9:07 AM
Follow Us

District News Rajasthan: राजस्थान में गंगापुर सिटी को गहलोत सरकार ने नया जिला बनाया था जिसे भाजपा की सरकार ने समाप्त कर दिया और समाप्त करने के बाद संबंधित विवाद हाईकोर्ट तक पहुंचने लग गए हैं। गंगापुर सिटी जिले को सरकार की ओर से समाप्त करने के खिलाफहाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है उसकी कॉपी भी राज्य सरकार कोदे दी गई है। आने वाले कुछ ही सप्ताहों में इसकी सुनवाई हो सकती है। हाई कोर्ट में याचिका दायरहोने के कारणजो 8 जनवरी को महापंचायत रखी गई थी उसको भी स्थगित कर दिया गया है।

गंगापुर सिटी समाप्त हो चुके जिले के संबंध में राज्य सरकार ने हाई कोर्ट में केविएट दायर कर रखी है, जिसकी वजह से याचिका दायर होने पर राज्य सरकार को सुने बिना हाईकोर्ट से एकपक्षीय आदेश नहीं किया जा सकता है। 

गंगापुर सिटी के लिए विधायक मीणा ने की है याचिका दायर 

जानकारी के मुताबिक बता दें कि गंगापुर सिटी जिलासमाप्त करने के बादअब उसके खिलाफ विधानसभा में उपनेत प्रतिपक्ष तथा विधायक रामकेश मीणा वह 7 अन्य लोगों की ओर से हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका में यह कहा गया है कि रामलुभाया कमेटी की सिफारिश के आधार पर वर्ष 2023 में गहलोत सरकार की ओर से जिला बनाया गया। इस याचिका में राजनीतिक  द्वेष के कारण जिले को समाप्त किया है यह आरोप लगाया गया है। 

स्थानीय विकास होगा प्रभावित 

याचिका में यह भी कहा गया है कि अगर जिले को समाप्त कर दिया गया है तो इससे स्थानीय विकास भी प्रभावित होगा। ऐसे में सरकार कोजिले को समाप्त करने की अधिसूचना को रद्द कर दिया जाना चाहिए। और गंगापुर सिटी को एक जिले के रूप में बहाल कर देना चाहिए।  

इसके अलावा इस जिले को समाप्त करने को लेकर कई जगह विरोध प्रदर्शन भी हो रहा है जिसकी जानकारी भी हमें मिल रही है और आने वाले दिनों में विरोध की गति और तेज बढ़ सकती है।

Prithavi Raj

मैं राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला हूँ और LLB की हुई हैं। वकील होने के साथ-साथ मुझे लोकल न्यूज़ पढ़ना और लिखना काफी पसंद है। मैंने 7 साल से कई बड़े न्यूज़ पोर्टल पर अपना योगदान दिया है।

Leave a Comment