राजस्थान में सर्दियों की छुट्टियों को लेकर अभी भी कंफ्यूजन बना हुआ है. हर साल 25 दिसंबर से राज्य में शीतकालीन छुट्टियां शुरू हो जाती है लेकिन अभी तक शिक्षा विभाग की ओर से इसके लिए कोई भी अनाउंसमेंट नहीं हुई है. शिविरा पंचांग के अनुसार 25 दिसंबर से सर्दियों की छुट्टियां शुरू होनी है. इन छुट्टियों को लेकर राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि सर्दी का असर तेज होने पर स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां दी जाएगी.
ठंड के हिसाब से लेंगे फैसला
शिवरा पंचांग के अनुसार आने वाले 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर सभी कॉलेज, स्कूल, सरकारी कार्यालय और बैंकों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. इसके बाद 25 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश तय है. बीते सालों में जनवरी महीने के बीच तक सर्दी तेज होने या शीतलहर की वजह से इन छुट्टियों को बढ़ा भी देते हैं.
शिक्षा मंत्री ने यह बात स्पष्ट कर दी है कि राज्य में शीतकालीन छुट्टियां तभी दी जाएगी जब सर्दी का माहौल बढ़ जाएगा. अगर पिछले कुछ सालों में ठंड की कंडीशन अच्छी जाए तो दिसंबर की बजाय जनवरी महीने में ज्यादा ठंड पड़ती है. इसलिए एजुकेशन डिपार्मेंट शीतकालीन अवकाश की डेट को चेंज करने का प्लान कर रहा है. इसके लिए सभी को जल्द ही विभाग की ओर से आधिकारिक अधिसूचना मिल जाएगी.