राजस्थान की पूर्व CM वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट, बाइक सवार को बचाने में पलटी गाड़ी

Vasundhara Raje Convoy Accident: पाली जिले के बाली गांव में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल बोलोरो पलटने का हादसा हुआ। इस हादसे में 7 पुलिस कर्मी घायल हुए।

Vasundhara Raje Convoy Accident

By Prithavi Raj

Published on:

7:48 PM
Follow Us

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का काफिला मुंडारा से जोधपुर लौट रहा था इसी दौरान इस काफिले में शामिल पुलिस की बोलेरो गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। यह हादसा पाली जिला में हुआ। गाड़ी में बैठे तीन से चार जवानों को थोड़ी बहुत चोटें आई हैं।

दरअसल यह हादसा उस टाइम का है जब श्रीमती वसुंधरा राजे ओटाराम देवासी की माता निधन होने पर वहां जाकर संवेदना व्यक्त की और उसके बाद मुंडारा गांव से जोधपुर वापस आ रही थी। इस बीच उनके काफिले में शामिल एक पुलिस की जीप जिसमें सूरज, रुपाराम, भागचंद, नवीन और जितेंद्र बैठे थे उनका एक्सीडेंट पाली जिले के बाली गांव में एक बाइक सवार को बचाते टाइम हो गया।

इस वजह से हुआ था यह हादसा

खबरों के मुताबिक जब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ओटाराम देवासी के माता की नियोजन पर संवेदना प्रकट करके वापस जोधपुर की तरफ आ रही थी तो एक बाइक सवार को बचाने के दौरान पुलिस कर्मियों की बोलोरो गाड़ी पलट गई। हादसे में घायल हुए जवानों कोवसुंधरा राजे ने एंबुलेंस में बिठाकरवाले गांव के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया। उनके साथ में बाली के विधायक पुष्पेंद्र सिंह को भी साथ में भेजा।

इस कारण गई थी वसुंधरा राजे मुंडारा गांव

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार के दिन मुंडारा गांव गई थी। इसके पीछे की वजह मंत्री ओटाराम देवासी की माता का निधन था जहां जाकर उन्होंने शोक प्रकट किया। वहां पर रोहट और पाली केपनिहारी चौराहे पर भाजपा के पदाधिकारी ने उनका हार्दिक स्वागत किया।

Prithavi Raj

मैं राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला हूँ और LLB की हुई हैं। वकील होने के साथ-साथ मुझे लोकल न्यूज़ पढ़ना और लिखना काफी पसंद है। मैंने 7 साल से कई बड़े न्यूज़ पोर्टल पर अपना योगदान दिया है।

Leave a Comment