बीकानेर में बिजली के तारों से लगी आग ने किसानों की मेहनत को किया बर्बाद, 60 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख

बज्जू और खाजूवाला क्षेत्रों में बुधवार को दो अलग-अलग जगहों पर बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने कई किसानों की पूरी मेहनत को चंद मिनटों में खाक कर दिया।

By Prithavi Raj

Published on:

9:02 PM

बज्जू (बीकानेर): राजस्थान के बीकानेर जिले में किसानों के लिए मौसम की मार और बिजली विभाग की लापरवाही ने मुसीबतों का पहाड़ खड़ा कर दिया है। बज्जू उपखंड के आरडी 860 क्षेत्र में बिजली के तारों में हुए शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने एक दर्जन से अधिक किसानों के खेतों में लगी गेहूं की फसल को पलभर में राख में बदल दिया। इस घटना में करीब 60 बीघा जमीन पर लहलहा रही फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है।

घटना बुधवार दोपहर तकरीबन 12 बजे की है, जब भीषण गर्मी के बीच खेतों के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ। देखते ही देखते आग ने आसपास के खेतों में फैलकर किसानों की सालभर की मेहनत को स्वाह कर दिया। पीड़ित किसानों में अनोपाराम करीर, नखतसिंह, भूराराम, मोखराम खीचड़ समेत कई अन्य किसान शामिल हैं, जिनकी फसल इस आग की भेंट चढ़ गई।

स्थानीय किसानों ने बताया कि आग लगने के बाद उन्होंने खुद ही पानी के टैंकरों से आग बुझाने का प्रयास किया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। किसानों ने आरोप लगाया कि जब तक बीकानेर से दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक सब कुछ जल चुका था। किसानों का कहना है कि लंबे समय से इस इलाके में दमकल सेवा की मांग की जा रही थी, लेकिन प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।

इसी तरह की एक और घटना खाजूवाला के चक 3 केएलडी कुंडल में सामने आई है, जहां किसान लालचंद जाखड़ के खेत में बिजली के तारों से लगी आग ने 5 बीघा गेहूं की फसल को नष्ट कर दिया। पीड़ित किसान ने बताया कि उन्होंने पहले ही विद्युत विभाग को 11 केवी की इस लाइन को शिफ्ट करने के लिए ज्ञापन दिया था, लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण आज उनकी मेहनत पर पानी फिर गया।

Prithavi Raj

मैं राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला हूँ और LLB की हुई हैं। वकील होने के साथ-साथ मुझे लोकल न्यूज़ पढ़ना और लिखना काफी पसंद है। मैंने 7 साल से कई बड़े न्यूज़ पोर्टल पर अपना योगदान दिया है।

Leave a Comment