UK में HMPV से बिगड़ रहे हालात, लोग बोल रहे – नतीजा पूरी दुनिया चुकाएगी

ब्रिटेन के साथ-साथ दूसरे देशों के हेल्थ एक्सपर्ट्स ने चीन से वायरस के फैलने के पीछे के कारण और इसके इलाज से जुडी जानकारी शेयर करने की मांग की है. मीडिया रिपोर्ट के हिसाब से सभी का मानना है कि चीन दुनिया के सामने HMPV वायरस से जुड़ी सच्चाई को सामने रख दे.

UK में HMPV से बिगड़ रहे हालात, लोग बोल रहे - नतीजा पूरी दुनिया चुकाएगी

By Prithavi Raj

Published on:

2:54 PM
Follow Us

कोरोना के कर से उभरे हुए देश के लोगों को ज्यादा टाइम भी नहीं हुआ था कि उससे पहले चीन में नया HMPV वायरस फैल गया है. इस वायरस का असर चीन की सीमित नहीं है बल्कि दूसरे देशों में भी इसके असर दिखना शुरू हो गए. हाल ही में ब्रिटेन से आई रिपोर्ट के मुताबिक HMPV वायरस के केस पिछले महीने से दोगुना हो गए हैं. इस वायरस से यूके में भी लोग डरने लग गए हैं.

चीन से शुरू हुए HMPV वायरस का असर सबसे ज्यादा बच्चों पर दिखाई दे रहा है जिसमें से ज्यादातर 5 साल से कम उम्र के बच्चे हैं. डेली मेल न्यूज़ के अनुसार इस वायरस को फैलते हुए देखकर यूके के हेल्थएक्सपट्र्स चीनी अधिकारियों से रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि वो वायरस के फैलने से जुड़ी उनके साथ शेयर करें ताकि इसे कोरोना जैसी बड़ी महामारी बनने से रोका जा सके.

ब्रिटेन की मिरर न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक यूके में वायरस के मामले काफी तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है. रिपोर्ट में मिले आंकड़ों के हिसाब से सांस से जुड़े 20 बीमार लोगों में से 1 HMPV से जुड़े होने की संभावना है। पहले इस वायरस के संक्रमित लोगों का प्रतिशत अक्टूबर से दिसंबर में 4.18% था जो कीजनवरी 2024 तक बढ़कर 4.53% तक चला गया है. यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी इस वाइरस को अभी तक धीमी रफ्तार से बताया है।

यूजर्स की चीन से नाराजगी

सोशल मीडिया पर HMPV वायरस के बढ़ते केस का असर साफ नजर आ रहे हैं. इस वाइरस को लेकर लोग चीन को दोषी ठहराते हुए गुस्से में सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि चीन जो भी सच है, उसे दुनिया के सामने लेकर आओ. कुछ यूजर्स सोशल मीडिया पर बता रहे हैं कि कोरोना के टाइम पर भी चीन ने ऐसा ही किया था, जिसका नतीजा सभी ने भुगता था और अब इस वायरस का भी नतीजा सब को भुगतना पड़ेगा।

Prithavi Raj

मैं राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला हूँ और LLB की हुई हैं। वकील होने के साथ-साथ मुझे लोकल न्यूज़ पढ़ना और लिखना काफी पसंद है। मैंने 7 साल से कई बड़े न्यूज़ पोर्टल पर अपना योगदान दिया है।

Leave a Comment