बीकानेर- दिल्ली के बीच दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, यात्रियों के लिए सफर होगा और भी तेज

बीकानेर- दिल्ली और कटरा-श्रीनगर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने वाली है। इस ट्रेन का टाइम टेबल क्या रहेगा और कितना किराया लगेगा सब आज की खबर में कवर किया गया है।

By Prithavi Raj

Published on:

1:13 PM
Follow Us

रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान को जल्द ही एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। बीकानेर से दिल्ली के बीच इस नई वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने से यात्रा का समय पहले की तुलना में करीब डेढ़ घंटे कम हो जाएगा। अभी तक इस मार्ग पर सफर करने में 7 घंटे 50 मिनट का समय लगता था, लेकिन वंदे भारत ट्रेन शुरू होने के बाद यात्रा सिर्फ 6 घंटे 20 मिनट में पूरी की जा सकेगी।

रेलवे बोर्ड ने जारी किया अस्थायी टाइम टेबल

रेलवे बोर्ड ने बीकानेर- दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की अस्थायी समय सारणी जारी कर दी है। ट्रेन का संचालन तभी शुरू होगा जब बीकानेर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत के प्रारंभिक मेंटेनेंस की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। रेलवे अधिकारी इस प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने में जुटे हुए हैं।

टाइम टेबल के मुताबिक, वंदे भारत ट्रेन सुबह 5:55 बजे बीकानेर से रवाना होगी और दोपहर 12:15 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वहीं, वापसी में यह ट्रेन शाम 4:30 बजे दिल्ली से चलेगी और रात 10:50 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

रास्ते में सिर्फ एक ही स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन

इस वंदे भारत ट्रेन का सफर और भी तेज होगा क्योंकि इसके रास्ते में केवल एक ही स्टेशन पर ठहराव होगा। बीकानेर से दिल्ली के बीच यह ट्रेन सिर्फ रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।

कश्मीर को भी जल्द मिलेगी वंदे भारत की सौगात

वंदे भारत ट्रेन का विस्तार देश के विभिन्न हिस्सों में किया जा रहा है। इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर में भी वंदे भारत ट्रेन शुरू होने जा रही है। कटरा से श्रीनगर के बीच इस ट्रेन का संचालन जल्द ही शुरू किया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 या 22 फरवरी को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन सुबह 8:10 बजे कटरा से रवाना होकर 11:20 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन सुबह 8:55 बजे श्रीनगर से चलेगी और दोपहर 12:05 बजे कटरा पहुंचेगी।

कितना होगा किराया?

फिलहाल, रेलवे ने कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन के किराए की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन रेलवे सूत्रों का कहना है कि इस रूट पर एसी चेयर कार के लिए किराया 1500 से 1700 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2400 से 2600 रुपये के बीच हो सकता है।

Prithavi Raj

मैं राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला हूँ और LLB की हुई हैं। वकील होने के साथ-साथ मुझे लोकल न्यूज़ पढ़ना और लिखना काफी पसंद है। मैंने 7 साल से कई बड़े न्यूज़ पोर्टल पर अपना योगदान दिया है।

Leave a Comment