Chapped Lips: सर्दियों में होंठ फटने से हो गए है तंग, अपनाएं ये घरेलू और असरदार तरीके

सर्दियों का मौसम अपने जोर पर है और इस टाइम पर ज्यादा ठंड अपना कुछ ना कुछ असर दिखाती है। इसी वजह से इस मौसम में महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों के भी होंठ फट जाते हैं और होंठों पर पपड़ी आ जाती है।

Chapped Lips: सर्दियों में होंठ फटने से हो गए है तंग, अपनाएं ये घरेलू और असरदार तरीके

By Pooja Kumari

Published on:

11:44 PM
Follow Us

सर्दियों के मौसम में अक्सर होंठ फट जाते हैं या उन पर थोड़ी बहुत दरारें आ जाती है। इसके पीछे की वजह ठंडी हवा और आसपास के वातावरण में रहने वाली नमी की कमी है। ज्यादातर महिला और पुरुष मार्केट में आने वाली केमिकल प्रोडक्ट पर भरोसा करने की बजाय देसी और घरेलू तरीके ढूंढते हैं जिस घर पर ही इसका इलाज किया जा सके। आज किस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ चीज बताने वाले हैं जिनको होठों पर लगाकर आप इस समस्या से जल्द छुटकारा पा सकते हैं।

सर्दियों में होंठ फटने के कारण

आमतौर पर सर्दियों में ठंडी हवा और आसपास के वातावरण में कामनामी के कारण और ड्राई हो जाते हैं जिसकी वजह से होंठ फटने लग जाते हैं। इसके कुछ और कारण भी इसके लिए उत्तरदाई होते हैं:

  • घर के अंदर आर्टिफिशियल हीटिंग सिस्टम जैसे हीटर का इस्तेमाल करने से होंठों का सूखापन बढ़ जाता है।
  • सर्दियों में प्यास कम लगती है और कम पानी पीने की वजह से भी होंठ फटते हैं।
  • अपने शरीर में विटामिन बी और सी भी होंठ फटने के पीछे का कारण हो सकता है। अगर शरीर में भी तू की कमी होती है तो होंठों में दरारें आ जाती है।

होंठों को फटने से बचने के घरेलू उपाय

घी या मक्खन: अगर घर में घी और मक्खन मिल जाए तो इन्हें सर्दी के मौसम में सोने से पहले दोनों में से कोई एक होठों पर लगा ले। ये दोनों ही बहुत ज्यादा पौष्टिक होते हैं और नेचुरल मॉइश्चराइजर का काम करते हैं जो आपके होंठों को नमी देते हैं।

एलोवेरा जेल: एलोवेरा जेल में होंठों को ठंडक देने का गुण होता है जिसे लगाने पर होंठों की सूजन और जलन कम होती है। इससे आपको कंफर्टेबल फील होता है।

शहद: हनी में कई सारे नेचुरल गुण होते हैं जो होंठों को हाइड्रेट बनाने का काम करता है। इसको दिन में होठों पर लगा कर थोड़े टाइम बाद धो लेना है जिससे होंठ बिल्कुल मुलायम हो जाएंगे।

नारियल का तेल: कोकोनट ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो ड्राई और फटे हुए होंठों को जल्दी ठीक करने में मदद करते हैं।

Pooja Kumari

मुझे अपनी बी.ए. की पढ़ाई पूरी किए हुए लगभग पांच साल हो गए है और 2020 से मैं सौंदर्य, फैशन और यात्रा के क्षेत्र में एक लेखक के रूप में काम कर रही हूं। एक लेखक से पहले मैं ब्यूटी पार्लर में भी काम कर चुकी हूँ।

Leave a Comment