Shiny Hair Tips: महिलाएं और पुरुष दोनों अक्सर अपने बालों को चमकदार और आकर्षक बनाने के लिए अलग-अलग तरह के हेयर ऑयल को रोजाना काम में लेते हैं। लेकिन इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल बंद करने के बाद बालों की चमक लगभग कम हो जाती है और साथ ही साथ आपका काफी ज्यादा पैसा वेस्ट हो जाता है। लेकिन अब आपको चिंता करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, क्योंकि टमाटर एक ऐसा नेचुरल प्रोडक्ट है जिससे आपके बालों को चमकदार और आकर्षक बनाने में बहुत मदद मिलेगी। साथ ही साथ आपका खर्चा भी कम कर सकता है। टमाटर में विटामिन और मिनरल्स होते हैं, जो बालों को मजबूत और हेल्दी बनाने में मदद कर सकते हैं। हम हेयर स्पेशलिस्ट डॉक्टर बत्रा द्वारा चमकदार बाल पाने के लिए टमाटर से बने हेयर ऑयल से जुड़े कुछ टिप्स शेयर करने वाले हैं।
टमाटर में बहुत भरपूर है गुण
टमाटर के कई गुणों के कारण, यह बालों और स्किन केयर के लिए बहुत ज्यादा कारगर साबित हुआ है। यह बालों को हेल्दी और मजबूत और घने बनाने में मदद करता है। बालों को चमकदार और शाइनी बनाने में बहुत ज्यादा काम करता है। साथ ही बालों के झड़ने को रोकने में मदद करता है। इसलिए टमाटर से बने हेयर ऑयल को अपने बालों की केयर करने में शामिल करना बहुत फायदेमंद हो सकता है।
टमाटर से हेयर ऑयल बनाने में सामग्री
देसी तरीके से टमाटर का हेयर ऑयल बनाने के लिए इंसान गिरी की जरूरत पड़ेगी। 1 टमाटर, 1.5 चम्मच ग्लिसरीन और और इसके साथ एक 2 चम्मच तिल का तेल और 3 चम्मच एलोवेरा जेल लेकर इन सब सामग्री को एक पात्र में मिलाकर हेयर ऑयल बना सकते हैं।
हेयर ऑयल का इस्तेमाल
1. पहले तो टमाटर को धोकर और छीलकर पीस लें।
2. फिर एक बर्तन में नारियल तेल और ग्लिसरीन को अच्छी तरह मिलाएं।
3. इसके बाद लास्ट में एलोवेरा जेल को बढ़िया तरीके से मिलाएं।
4. आगे धीमी आंच पर ऐसे गर्म करें और 10-15 मिनट तक पकाएं।
5. इस हेयर ऑयल को अपने बालों में ब्रश के की मदद से लगाएं और 30 मिनट से 1 घंटे तक रखें।
6. इसके बाद अपने बालों को शैम्पू या साफ पानी से धो लें। इस तरह इस ऑयल को कम से कम 2-3 हफ्ते जरुर काम में ले।
(Disclaimer – हमारे द्वारा बताए गए हेयर ऑयल के नुस्खे जिन पर अमल करने से पहले अपने बून से जुड़ी समस्या के लिए नजदीकी डॉक्टर से सलाह जरूर लें।)