जिनके पास एयरटेल सिम कार्ड है उनके लिए अच्छी न्यूज़ है कि एयरटेल के इन दोनों नए प्लान से आपको डेली डाटा और एसएमएस के साथ Amazon Prime की सब्सक्रिप्शन भी साथ में फ्री मिलने वाली है।
अगर आप फेवरेट वेब सीरीज या मूवी देखने के लिए OTT सब्सक्रिप्शन लेने का प्लान बना रहे हैं तो अलग से पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। भारती एयरटेल के कुछ खास प्रीपेड प्लान्स के साथ Amazon Prime और दूसरी OTT सब्सक्रिप्शन का फायदा मुफ्त में उठा सकते हैं। एयरटेल अपने यूजर्स को दो शानदार डेली डाटा प्लान्स के जरिए यह सुविधा दे रहा है। इन प्लान्स के साथ Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है और Airtel Xstream Play Premium के जरिए 22 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स पर मूवीस, टीवी शोज और कार्टून देख सकते हैं।
Airtel 838 रुपए का फ्री OTT प्लान
अगर आप 56 दिनों तक Amazon Prime का मजा फ्री में लेना चाहते हैं तो एयरटेल का 838 रुपये वाला प्लान आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इस प्लान के साथ रोजाना 3GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा मिलती है। साथ ही 56 दिनों तक Airtel Xstream Play Premium का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है जिससे आप 22 से ज्यादा OTT ऐप को फ्री में यूज कर सकते हैं। इसके अलावा तीन महीने के लिए Apollo 24/7 Circle का एक्सेस, फ्री हेलोट्यून्स और अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा भी इस प्लान में शामिल है।
Airtel 1,199 रुपये वाला फ्री OTT प्लान
जो यूजर्स ऊपर वाले ऑफर को लंबे टाइम के लिए लेना चाहते हैं तो उनके लिए एयरटेल का 1,199 रुपये वाला प्लान अच्छा रहेगा। क्योंकि इस प्लान में 84 दिनों तक रोजाना 2.5GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS हर दिन मिलेंगे। इसके साथ 84 दिनों तक Amazon Prime का फ्री सब्सक्रिप्शन और Airtel Xstream Play Premium के जरिए 22 से ज्यादा OTT सेवाओं का एक्सेस दिया जा रहा है। इस प्लान में भी तीन महीने के लिए Apollo 24/7 Circle का एक्सेस, फ्री हेलोट्यून्स और अनलिमिटेड 5G डाटा का लाभ शामिल है।
Airtel Xstream Play Premium और अन्य बेनिफिट्स
इन प्लान्स के जरिए Amazon Prime के अलावा Airtel Xstream Play Premium सब्सक्रिप्शन मिलता है जिससे यूजर्स Netflix, Disney+ Hotstar, Zee5 और Sony LIV जैसे पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट एक्सेस कर सकते हैं। एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स के तहत Apollo 24/7 Circle, हेलोट्यून्स और अनलिमिटेड 5G डाटा जैसे आकर्षक फायदे भी दिए जा रहे हैं।
अगर आप OTT का मजा लेना चाहते हैं और साथ में बेहतरीन डाटा बेनिफिट्स चाहते हैं तो एयरटेल के ये प्लान्स आपके लिए एकदम सही हैं। इनसे रीचार्ज कर आप बिना एक्स्ट्रा पैसा खर्च किए फेवरेट मूवीज और वेब सीरीज का आनंद उठा सकते हैं।