सभी रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबर है। भारतीय रेलवे ने अपना नया सुपर ऐप ‘SwaRail’ लॉन्च कर दिया है, जो यात्रियों को रेलवे से जुड़ी कई सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराएगा। इस ऐप को सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS) द्वारा डेवलप किया गया है और इसका बीटा वर्जन अब यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यूजर्स इसे Google Play Store और App Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
क्या है SwaRail सुपर ऐप?
SwaRail सुपर ऐप भारतीय रेलवे का वन-स्टॉप सॉल्यूशन है। इस ऐप के जरिए यात्रियों को रेलवे से जुड़ी कई सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलने वाली है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसके लिए आपको कोई भी नया अकाउंट नहीं बनना पड़ेगा और मौजूदा यूजर्स RailConnect और UTSonMobile ऐप के लॉगिन क्रेडेंशियल्स को यूज कर इस ऐप में लॉगिन कर सकते हैं और सेवाओं का लुफ्त उठा सकते हैं। यानी अब एक ही अकाउंट से रेलवे की अलग-अलग सेवाओं का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
कैसे करें डाउनलोड?
इस समय SwaRail सुपर ऐप बीटा टेस्टिंग स्टेज में है और इसे यूजर्स पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर डाउनलोड कर सकते हैं। एंड्राइड यूजर्स इसे Google Play Store और आईफोन यूजर्स App Store से डाउनलोड कर सकते हैं। CRIS ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसके बारे में पोस्ट शेयर करके जानकारी दी।
Dear User,
— Centre For Railway Information Systems (@amofficialCRIS) January 31, 2025
Your wait is over!! Indian Railways 🚂 is offering its SuperApp 📲 for Beta Test.
💎 The Indian Railways – SuperApp is a one-stop solution offering multiple public facing services of Indian Railways.
क्या हैं SwaRail की खासियतें?
SwaRail सुपर ऐप यात्रियों को टिकट बुकिंग, लाइव ट्रेन स्टेटस, पीएनआर स्टेटस, सीट उपलब्धता, रेलवे पास बुकिंग और अन्य कई सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा यह ऐप यूजर्स को सहज नेविगेशन और बेहतर यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करेगा।