अब तक जिन लोगों ने महंगे रिचार्ज प्लांस को देखते हुए जिओ का अनलिमिटेड 5G नेटवर्क इस्तेमाल नहीं किया था उनके लिए जिओ लेकर आया है 601 रुपए का नया प्लान जिसमें आपके पूरे साल 5G इंटरनेट मिलेगा।
भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर पेश किया है। कंपनी ने 601 रुपये की कीमत में नया अल्टीमेट 5जी अपग्रेड वाउचर लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे एक साल तक अनलिमिटेड 5जी डेटा उनका फायदा उठा सकते हैं। जियो ने यह कदम 5G तकनीक को आम जनता तक पहुंचाने के लिए उठाया है। यह प्लान उन ग्राहकों के लिए काम का है जो फिलहाल बिना 5G वाले छोटे रिचार्ज करवा रहे हैं।
601 रुपये वाले प्लान में क्या हैं फायदे
जियो के 601 रुपये के प्लान में यूजर्स को 51 रुपये के 12 अलग-अलग डेटा वाउचर मिलते हैं। हर 51 रुपये का वाउचर 1.5जीबी डेली डेटा के साथ मंथली प्लान के रूप में काम करता है। इसका मतलब यह है कि यूजर्स को हर महीने माय जिओ ऐप या वेबसाइट के जरिए इस वाउचर को एक्टिवेट करना होगा। इस प्लान में ग्राहकों को न केवल तेज 5G इंटरनेट मिलता है बल्कि यह उन प्लान्स के साथ भी काम करता है जिनमें 5G कनेक्टिविटी नहीं है।
601 रुपये का यह प्लान जियो के प्रीपेड ग्राहकों के लिए खासतौर पर लाया गया है। इस वाउचर को एक्टिवेट करने के बाद ग्राहक पूरे साल अनलिमिटेड 5G डेटा का आनंद ले सकते हैं। यह प्लान खासकर उन लोगों के लिए है जो पूरे महीने ज्यादा डेटा का इस्तेमाल करते हैं और 5G स्पीड लेना चाहते हैं।
जियो ने इससे पहले जुलाई में भी 5जी डेटा के लिए कुछ किफायती बूस्टर पैक लॉन्च किए थे। इनमें 51 रुपये, 101 रुपये और 151 रुपये के प्लान शामिल थे। इन बूस्टर पैक्स ने उन ग्राहकों को 5G की सुविधा दी जो 5G नेटवर्क का यूज नहीं कर रहे थे। अब 601 रुपये के इस प्लान से ग्राहक पूरे साल तक 5G नेटवर्क की मौज ले सकते हैं।
जिओ का 601 प्लान ऐसे करें एक्टिवेट
इस नए डेटा वाउचर को एक्टिवेट करना बेहद आसान है। यूजर्स अपने मोबाइल में मायजिओ ऐप या जियो की वेबसाइट पर जाकर इसे एक्टिवेट कर सकते हैं। एक बार प्लान एक्टिवेट होने के बाद ग्राहकों को हर महीने 51 रुपये वाले वाउचर को दोबारा एनेबल करना होगा।