Defender खरीदने का है सपना? बैंक से मिल सकता है इतना लोन, जानें EMI और लोन अवधि का पूरा डिटेल्स

Land Rover Defender को शानदार ऑफ-रोडिंग एसयूवी माना जाता है। इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये से ज्यादा होने के कारण इसे खरीदना हर किसी के लिए आसान नहीं है।

By Ramsawrup Tard

Published on:

7:51 AM

लैंड रोवर डिफेंडर का नाम सुनते ही दिमाग में एक दमदार और लग्जरी ऑफ-रोडर गाड़ी की तस्वीर बनती है। ये SUV न सिर्फ स्टाइलिश है, बल्कि अपने शानदार परफॉर्मेंस से भी सबको लुभाती है। लेकिन इसकी कीमत सुनकर मिडिल क्लास लोग सोच में पड़ जाते हैं कि इतनी महंगी गाड़ी को एक साथ खरीदना तो दूर की बात है।

मगर अच्छी खबर ये है कि आप इसे आसान EMI ऑप्शन के जरिए अपने घर में ला सकते हैं। बैंक लोन की मदद से अब इस गाड़ी को खरीदने के सपने को साकार कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि डिफेंडर को EMI पर कैसे ले सकते हैं, कितना डाउन पेमेंट देना होगा, और हर महीने कितनी किस्त चुकानी पड़ेगी।

Defender की कीमत और ऑन-रोड प्राइस

Land Rover Defender को पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.04 करोड़ रुपये से शुरू होकर 1.57 करोड़ रुपये तक जाती है। अगर आप इसका सबसे सस्ता मॉडल X-Dynamic HSE (पेट्रोल) वेरिएंट खरीदना चाहते हैं, तो इसकी ऑन-रोड कीमत करीब 1.20 करोड़ रुपये होगी।

अगर आप इस कार को लोन पर खरीदते हैं, तो बैंक आपको 1.08 करोड़ रुपये तक का लोन दे सकता है, जबकि आपको लगभग 11.96 लाख रुपये डाउन पेमेंट के तौर पर चुकाने होंगे।

कितना देना होगा डाउन पेमेंट?

डिफेंडर को EMI पर लेने के लिए सबसे पहले आपको डाउन पेमेंट का इंतजाम करना होगा। अगर आप इसके बेस मॉडल यानी X-डायनामिक HSE को चुनते हैं, तो करीब 11.96 लाख रुपये का डाउन पेमेंट देना पड़ सकता है। इसमें से बाकी का पैसा बैंक लोन के जरिए कवर हो जाता है। डाउन पेमेंट जितना ज्यादा होगा आपकी EMI उतनी ही कम होगी। तो अगर आपके पास थोड़ा ज्यादा बजट है तो डाउन पेमेंट बढ़ाकर हर महीने की किस्त को हल्का कर सकते हैं।

अब आते हैं EMI की असली बात पर। मान लीजिए आपने 1.08 करोड़ रुपये का लोन लिया और बैंक 9% की सालाना ब्याज दर ले रहा है। लोन की अवधि के हिसाब से आपकी मंथली किस्त कुछ इस तरह होगी:

  • 4 साल का लोन: अगर आप चार साल में लोन चुकाना चाहते हैं, तो हर महीने लगभग 2.68 लाख रुपये की EMI देनी होगी। ये ऑप्शन उन लोगों के लिए अच्छा है जो जल्दी लोन खत्म करना चाहते हैं।
  • 5 साल का लोन: पांच साल के लिए लोन लेते हैं तो किस्त घटकर करीब 2.24 लाख रुपये हर महीने हो जाती है। ये थोड़ा आसान लगता है लेकिन ब्याज का बोझ थोड़ा बढ़ जाता है।
  • 6 साल का लोन: छह साल की अवधि चुनने पर मंथली EMI लगभग 1.94 लाख रुपये होगी। ये मिडिल रेंज का ऑप्शन है, जो बैलेंस बनाए रखता है।
  • 7 साल का लोन: अगर आप सबसे लंबी अवधि यानी सात साल का लोन लेते हैं, तो हर महीने 1.73 लाख रुपये की किस्त चुकानी होगी। ये सबसे हल्का ऑप्शन है लेकिन कुल ब्याज ज्यादा हो जाता है।

लोन लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

डिफेंडर जैसी लग्जरी गाड़ी को लोन पर लेना आसान है, लेकिन जल्दबाजी में फैसला लेना सही नहीं। सबसे पहले लोन से जुड़े सारे कागजात को अच्छे से पढ़ें। साथ में ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस और कोई छिपे हुए चार्जेस को चेक करें। हर बैंक की पॉलिसी अलग होती है इसलिए हो सकता है कि ऊपर बताए गए कैलकुलेशन में थोड़ा अंतर दिखे।

Ramsawrup Tard

राम को मीडिया इंडस्ट्री में लिखने का पिछले 6 साल से ज्यादा का अनुभव है। इन्होंने कंटेंट राइटर की पोस्ट से अपने करियर की शुरुआत की थी अब इस पोर्टल पर टेक और ऑटो सेक्शन के लिए काम कर रहे हैं।

Leave a Comment