10 हजार से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ Moto G35, 50MP कैमरे के साथ मिलेगी 5000mAh की बैटरी

मोटोरोला ने ₹10000 से भी कम कीमत में अपना नया 5G फोन Moto G35 मार्केट में उतार दिया है। यह मोबाइल आपको तीन कलर ऑप्शन के साथ मिलेंगे जिसमें कंपनी ...

Moto G35 5G

By Team Janata Times 24

Updated on:

1:45 PM
Follow Us

मोटोरोला ने ₹10000 से भी कम कीमत में अपना नया 5G फोन Moto G35 मार्केट में उतार दिया है। यह मोबाइल आपको तीन कलर ऑप्शन के साथ मिलेंगे जिसमें कंपनी ने दावा किया है कि यह 12 5G बैंड को सपोर्ट करता है। चलो इस खबर में मोटो g35 की खासियत और बाकी की पूरी डिटेल देखते हैं

Moto G35 5G Launched: मोटरोला इंडियन मार्केट में अपना किफायती सेगमेंट वाला एक नया मोबाइल लेकर आ गई है इस मोबाइल का नाम Moto G35 दिया गया है। जो लोग कम कीमत में जबरदस्त फीचर और बेहतरीन लुक वाला 5G फोन ढूंढ रहे हैं तो उनकी तलाश इस मोबाइल के साथ पूरी होने वाली है। इसमें आपको 50 मेगापिक्सल कैमरे के साथ-साथ 5000mAh की पावरफुल बैटरी देखने को मिलने वाली है। इस मोबाइल की डिटेल स्पेसिफिकेशन जानने के लिए आर्टिकल के अंत तक बन रहे।

Moto G35 5G की डिस्प्ले

अगर एक बार फोन के स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो मोटो G35 5G में 6.7 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले लगी है जो 120 हर्ट्ज़ तक की रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स की पिक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलने के साथ-साथ विजन बूस्टर और नाइट विजन मोड का सपोर्ट भी दिया जाएगा।

Moto G35 5G का स्टोरेज और UI

मोटोरोला G35 5G में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगा। इस रैम को आप आगे 8GB तक बढ़ा सकते हैं और टोटल 12GB तक कर सकते हैं। इसमें मिलने वाली सॉफ्टवेयर को देखा जाए तो यहमोबाइल एंड्राइड 14 पर आधारित हेलो यूआई पर चलता है। मोटरोला कंपनी फोन के साथ 1 साल का ओस अपग्रेड और 2 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने वाली है।

Moto G35 5G का बैटरी और कैमरा

कैमरे के नजरिए से मोबाइल को देखें तो इसमें 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया है। वीडियो कॉल करने और सेल्फी लेने के लिए 16MP का कैमरा सपोर्ट मिलेगा। मोबाइल के मेन रियर कैमरे से 4K क्वालिटी के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Moto G35 5G Camera
Moto G35 5G Camera

अब चलो इसकी बैटरी परफॉर्मेंस को देखें तो इसमें 5000mAh की पावरफुल बैटरी का सपोर्ट देखने को मिलेगा और चार्जिंग के लिए 20 वाट की फास्ट चार्जिंग और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया है। इस मोबाइल को पानी और डस्ट पार्टिकल से बचने के लिए IP52 की रेटिंग मिली हुई है। 

Moto G35 5G की कीमत

यह मोबाइल मिड रेंज के ग्राहकों के लिए काम का साबित होगा क्योंकि इसका 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 9,999 रुपए में मिलेगा। इसे आप कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा फ्लिपकार्ट से 16 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे से खरीद सकते हैं।

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment