क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, JioHotstar पर अब फ्री में नहीं देख पाएंगे पूरा IPL

जो लोग गर्मियों के सीजन में इंडियन प्रीमियर लीग की फ्री में मौज लेते थे, उनके लिए एक बैड न्यूज़ है। अब क्रिकेट के जाने वालों को लाइव मैच देखने के लिए जियोहॉटस्टार एप का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।

By Ramsawrup Tard

Published on:

3:44 PM

क्रिकेट लवर्स के लिए एक बड़ा झटका देने वाली खबर सामने आई है। जियो और स्टार इंडिया के मर्जर के होने के बाद JioHotstar एप बनाया है। इस पर दुनिया की सबसे बड़ी लीग IPL का मुफ्त में लुफ्त उठाने वालो के लिए नियमों में बदलाव करने जा रहा है। पहले जियोसिनेमा पर आईपीएल के सभी मैच फ्री में देखने के लिए अवेलेबल थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल मैच के कुछ ही मिनट फ्री में देखने को मिलेंगे, उसके बाद जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

JioHotstar सब्सक्रिप्शन के बिना नहीं देख पाएंगे पूरा मैच

रिपोर्ट के अनुसार, JioHotstar के सब्सक्रिप्शन प्लान की शुरुआत 149 रुपये से होगी, जबकि 499 रुपये में बिना विज्ञापनों वाला प्लान मिलेगा। पहले जियोसिनेमा पर आईपीएल पूरी तरह फ्री था, लेकिन अब 2025 से पूरी तरह पेड मॉडल लागू कर दिया जाएगा। बता दें कि जियो ने 2023 में पांच साल के लिए आईपीएल के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स 3 बिलियन डॉलर में खरीदे थे।

JioHotstar के सब्सक्रिप्शन प्लान

JioHotstar के नए सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत यूजर्स को आईसीसी इवेंट्स, आईपीएल, WPL, इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग, BCCI और ICC टूर्नामेंट देखने को मिलेंगे। इसके अलावा, यह प्लेटफॉर्म प्रीमियर लीग, विंबलडन, प्रो कबड्डी और ISL जैसी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स लीग भी ब्रॉडकास्ट करेगा।

रिलायंस-डिज्नी का यह नया वेंचर भारत के 28 बिलियन डॉलर के मीडिया और एंटरटेनमेंट बाजार में नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम जैसे बड़े स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स से मुकाबला करेगा। इसके बाद क्रिकेट फैंस को आईपीएल देखने के लिए जेब ढीली करनी पड़ेगी।

Ramsawrup Tard

राम को मीडिया इंडस्ट्री में लिखने का पिछले 6 साल से ज्यादा का अनुभव है। इन्होंने कंटेंट राइटर की पोस्ट से अपने करियर की शुरुआत की थी अब इस पोर्टल पर टेक और ऑटो सेक्शन के लिए काम कर रहे हैं।

Leave a Comment