iQOO और Realme को धूल चटाने आज लॉन्च हो रही है OnePlus 13 Series, पावरफुल प्रोसेसर के साथ मिलेंगे कमाल के फीचर्स 

One Plus 13 Series: वनप्लस की 13 सीरीज आज इंडियन मार्केट में दस्तक देने वाली है। यह वनप्लस की सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली सीरीज है इसमें OnePlus 13 और OnePlus 13R स्मार्टफोन के साथ OnePlus Buds Pro 3 लॉन्च होगा।

OnePlus 13 Series

By Team Janata Times 24

Published on:

4:36 PM
Follow Us

OnePlus 13 Series Launch Date: आज वनप्लस ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ इंडियन मार्केट में वनप्लस 13 सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है। यह लॉन्च इवेंट इंडिया में आज रात 9:00 बजे शुरू होगा। इस लॉन्च इवेंट में सीरीज के तीन स्मार्टफोन OnePlus 13 और OnePlus 13R स्मार्टफोन के साथ OnePlus Buds Pro 3 से पर्दा उठने वाला है। आइए इस सीरीज के सभी स्मार्टफोन के दमदार फीचर्स और कीमत को जानते हैं।

आपको बता दे कि OnePlus अपने नए स्मार्टफोन को 7 जनवरी को इंडिया में लॉन्च कर रहा है। वैसे तो यह सीरीज चीनी मार्केट में पहले से ही OnePlus Ace 5 के नाम से लॉन्च हो चुकी है और ग्लोबल मार्केट में OnePlus 13R के नाम से लांच होने जा रही है।

OnePlus 13 और 13R की कीमत

इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा अभी तक ऑफिशियल तौर पर नहीं हुआ है लेकिन अंदाज़ के मुताबिक वनप्लस 13 का बेस वेरिएंट 65 से 70 हजार रूपये के बीच लॉन्च हो सकता है और वहीं दूसरी और वनप्लस 13 आर एस 50 हजार रूपये से कम कीमत में आ सकता है।

ऐसी होगी दोनों स्मार्टफोन की डिस्प्ले

OnePlus 13 Series

सबसे पहले वनप्लस 13 की बात करें तो इसमें 6.82 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिल शक्ति है जो 2k रेजोल्यूशन और 120Hz पर काम करने वाली है। दूसरी तरफ वनप्लस 13R में 6.78 इंच की LTPO डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है जो 1.5k वन रेजोल्यूशन और 120Hz पर काम करने वाली है।

शानदार कैमरा और तेज प्रोसेसर

OnePlus 13 में क्वालकॉम का अब तक का सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite लगाया गया है। इस प्रोसेसर की परफॉर्मेंस स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 की तुलना में 45% बेहतर होने वाली है। यह स्मार्टफोन OxygenOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

कैमरे की बात करें तो वनप्लस 13 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस लेंस मिलने वाला है। साथी में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सपोर्टिंग और एडवांस नाइट मॉड भी मिलने वाला है। वीडियो कॉल करने और सेल्फी के लिए इसके फ्रंट साइड में 32 मेगापिक्सल का कैमरा लगाया है जिसमें AI एनहैंसमेंट फीचर भी दिया है।

OnePlus 13R में Snapdragon 8 जेन 3 चिपसेट दिया जाएगा, जिसे OnePlus 12R का अपग्रेडेड वर्जन बताया जा रहा है। कैमरा सेटअप में इसमें 50MP + 50MP + 8MP के ट्रिपल कैमरा लगाए हैं। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी लेने के लिए इसमें फ्रंट साइड में 16MP का कैमरा मिलेगा।

मिलेगी पावरफुल और बड़ी बैटरी

वनप्लस की तरफ से दोनों ही स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलने वाली है। सोशल मीडिया लीक के हिसाब से OnePlus 13 मे 100W की फास्ट और साथ में वायरलेस चार्जिंग का फीचर भी देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही OnePlus 13R इसमें 80W का चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलेगा।

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment