1 हजार से भी कम में 108MP बैक और 32MP सेल्फी कैमरा वाला Samsung Galaxy M53 5G मोबाइल आज ही घर लाएं

सैमसंग के Galaxy M53 5G मोबाइल पर अभी के टाइम भारी डिस्काउंट मिल रहा है और इसे आप मात्र 1000 रुपए में घर ला सकते है।

Samsung Galaxy M53 5G

By Team Janata Times 24

Published on:

11:06 PM
Follow Us

Samsung Galaxy M53 5G Discount: सैमसंग Galaxy M53 5G मोबाइल में 108MP का बैक कैमरा और 32MP मिल जाता है और परफॉर्मेंस के मामले में भी एकदम बेहतरीन मोबाइल है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलता है। इस मोबाइल में और भी कई सारे फीचर्स है जिसकी डिटेल और इस पर मिलने वाले डिस्काउंट का फायदा कैसे उठाए सब बताने वाले है।

Samsung Galaxy M53 5G की परफॉर्मेंस और स्टोरेज

सैमसंग गैलेक्सी M53 5G में दुमदार परफॉर्मेंस के लिए Octa-Core MediaTek Dimensity 900 का प्रोसेसर लगाया है। इसमें आप लंबे टाइम तक गेमिंग भी कर सकते हैं और फोन को गर्म होने से रोकने के लिए इसमें Vapour Cooling फीचर का सपोर्ट भी मिलेगा।

Samsung Galaxy M53 5G में 8GB रैम और 128GB का स्टोरेज दिया गया है। अगर आप मोबाइल की रैम को एक्सपेंड करना चाहते हैं तो इसके लिए RAMPlus फीचर भी मिलेगा। इससे 8GB रैम और बढ़ने से मोबाइल 16GB का हो जाएगा।

मिलेगी शानदार AMOLED डिस्प्ले और कैमरा

कंपनी ने इसमें 6 पॉइंट 7 इंच का सुपर AMOLED प्लस डिस्पले दिया है जो 1080*2400 पिक्सल की रेजोल्यूशन और 120 हर्ट्ज़ की रिफ्रेश रेट देता है। वहीं फोटोग्राफी के लिए भी इसमें शानदार कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके बैक साइड में क्वाड्रियर कैमरा सेटअप किया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 108MP का है। बाकी तीनों कैमरा में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और बाकी के 2-2MP के डेप्थ और मैक्रो कैमरा लगे हैं। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी लेने के लिए 32MP को फ्रंट कैमरा है।

लॉन्ग लास्टिक बैटरी

इस मोबाइल में 5000mAh की बैटरी डाली गई है जो 25W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसकी बैटरी पिक्चर में एक शानदार बात यह है कि इस फोन में रिवर्स चार्जिंग का फीचर भी है।

इसकी कीमत और डिस्काउंट

मार्केट में यह फोन आपको दो वेरिएंट में मिल जाएगा जिसमें पहले वेरिएंट 6GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत ₹25,999 और दूसरा वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है इसकी कीमत ₹27,999है।

इसके पहले वेरिएंट पर अभी Amazon पर शानदार डिस्काउंट ऑफर चल रहा है जिससे यह फोन ₹19,990 में खरीद सकते हैं। अगर आप इस मोबाइल को EMI पर लेना चाहते हैं तो इसके लिए भी 930 रुपए की मंथली EMI रहने वाली है। इस तरह आप इस मोबाइल को 1000 से भी कम पैसों में अपने घर ला सकते हैं।

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment