Boost Internet Speed: इंटरनेट के आने के बाद एक आम आदमी के सभी काम ऑनलाइन हो गए हैं। इसके लिए हमें एक फास्ट इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ती है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि मोबाइल में गलत सेटिंग हो जाने की वजह से आपके एरिया में कितना ही स्ट्रांग नेटवर्क क्यों ना हो फिर भी इंटरनेट धीमा ही चलेगा। जिसकी वजह से ऑनलाइन क्लास लेते टाइम, वीडियो देखते टाइम और दूसरे काम करने में दिक्कत होती है। आज हम आपको एक ऐसी ही सेटिंग बताने वाले हैं, जिससे आप आप इंटरनेट की स्पीड को अच्छा कर सकते हैं।
इंटरनेट कमजोर होने के पीछे का कारण
कई बार ऐसा होता है कि फोन अचानक से कम बैंडविड्थ वाले नेटवर्क पर अटक जाता है। इसी वजह से इंटरनेट की स्पीड भी काम हो जाती है। आपके मोबाइल में ऊपर तो नेटवर्क की रेंज हाई स्पीड दिखाइए लेकिन असलियत में नेटवर्क कम स्पीड वाले बैंड पर अटक जाता है।
इस तरीके से करें नेटवर्क सेटिंग को रीसेट
- सबसे पहले तो आपके मोबाइल की सेटिंग्स में आ जाना है।
- फिर आपको मोबाइल नेटवर्क का ऑप्शन ढूंढ कर उस पर टैप करना है।
- उसके बाद नेटवर्क ऑपरेटर (Network Operators) पर टैप करना है।
- वहां पर आपको ऑटोमेटेकली या मैन्युअल का ऑप्शन मिलेगा, उसमें से मैन्युअल पर क्लिक करके जियो, एयरटेल यह वोडाफोन में से जो सिम कार्ड है उसे सेलेक्ट कर लेना है।
नेटवर्क को 4G या LTE पर अपग्रेड करें?
- इसके लिए भी यही प्रोसेस रहेगी, बस आपको नेटवर्क ऑपरेटर की जगह नेटवर्क मोड में जाकर LTE/3G/2G को सेलेक्ट कर लेना है।
- इसके कुछ टाइम बाद आपका इंटरनेट ऑटोमेटेकली फास्ट हो जाएगा।