यूट्यूब इस टाइम पर एंटरटेनमेंट का सबसे बड़ा सोर्स है। इस पर आने वाले न्यूज़ वीडियो सही तो होते है लेकिन इनमें से ज्यादा मेजोरिटी वाली वीडियो मिसलीडिंग है। YouTube ने इन सब पर नकेल कसने का पूरा बंदोबस्त कर लिया है। दरअसल भारत में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा वीडियो मिसालीडिंग टाइटल और थंबनेल के साथ डाले जाते हैं। अब कम्पनी पुरे प्लेटफार्म पर भरोसेमंद और रियल कंटेंट अपनी ऑडियंस को देना चाहता है। यह बात खास तौर पर न्यूज़ और करंट इवेंट्स के लिए हो रही है। यूट्यूब अब उन सभी वीडियो के लिए सख्ती बरतने वाला है जिनके थंबनेल और टाइटल में तो कुछ और लिखा है लेकिन वीडियो में कुछ और है।
Clickbait Thumbnail और Title का मकसद
देश के ज्यादातर यूट्यूब क्रिएटर ऑडियंस का ध्यान खींचने के लिए वीडियो का टाइटल और थंबनेल इस तरह बनाते हैं कि कोई भी यूजर उस पर क्लिक किए बिना नहीं रहता। चाहे उसे वीडियो में वह कंटेंट हो ही नहीं जो बाहर दिखाया जाता है। इसमें ज्यादातर लोग न्यूज़ और करंट इवेंट के मामले में गुमराह किए जाते हैं। जिससे यूट्यूब प्लेटफार्म से लोगों का भरोसा कम हो जाता है।
कुछ ही महीनों में शुरू होगा
कंपनी अपने यूजर्स का भरोसा बनाए रखने के लिए सख्ती से काम करने वाली है। इन नियमों को यूट्यूब की तरफ से धीरे-धीरे लाया जाएगा। इससे इन सभी क्रिएटर को बिना कोई स्ट्राइक दिए नई पॉलिसी के अनुसार वीडियो को यूट्यूब से हटाने पर फोकस किया जाएगा।