सर्दी के टाइम बीकानेर में घूमने लायक 10 जगह

Tips by: Pooka Kumari

20 Dec 2024

बीकानेर राजस्थान की हिस्ट्री में सबसे समृद्ध शहरों में से एक है इसकी हर ईट की अपनी अलग कहानी है।

IMAGE CREDIT: Social Media

करणी माता मंदिर

ऐसा भव्य मंदिर बीकानेर सिटी से 30 किलोमीटर साउथ साइड में देशनोक नाम के कस्बे में है। इस मंदिर में 25000 से भी ज्यादा काले चूहा और मुश्किल से दिखाई पड़ने वाले सफेद चूहे मिलते हैं।

IMAGE CREDIT: Social Media

जूनागढ़ किला

ऐसा भव्य मंदिर बीकानेर सिटी से 30 किलोमीटर साउथ साइड में देशनोक नाम के कस्बे में है। इस मंदिर में 25000 से भी ज्यादा काले चूहा और मुश्किल से दिखाई पड़ने वाले सफेद चूहे मिलते हैं।

IMAGE CREDIT: Social Media

भांडासर जैन मंदिर

कहा जाता है कि इस मंदिर को बनाने में भंडासा ओसवाल ने घर में पानी की जगह 40000 किलो की का इस्तेमाल किया था।

IMAGE CREDIT: Social Media

रामपुरिया हवेलियां

यह हवेलियां खास तौर पर फोटोग्राफी करने वालों के लिए घूमने का बड़ी अच्छी जगह है क्योंकि शाम डालने पर सूरज की किरणों से रामपुरिया हवेली के कलर बदल जाते हैं।

IMAGE CREDIT: Social Media

शिव बाड़ी मंदिर

लाल बलुआ पत्थर से बना शिव बाड़ी मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। इस मंदिर में काले संगमरमर की भगवान शिव की चार मुख वाली स्थापित है और शिवलिंग के सामने कांसे के नंदी की मूर्ति भी है।

IMAGE CREDIT: Social Media

लालगढ़ पैलेस

इस पैलेस में दुनिया की चौथी सबसे बड़ी प्राइवेट लाइब्रेरी है। महल के अंदर भव्य कलाकृति और सजावट सभी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

IMAGE CREDIT: Social Media

कोटे गेट मार्केट

कोटे गेट नए बीकानेर के पुराने और नए शहर के बीच का एंट्री पॉइंट माना जाता है। इसी गेट से इंटर करके आप यहां की आकर्षण हवेलियों को देख सकते हैं। यह बीकानेर का फेमस शॉपिंग बाजार है।

IMAGE CREDIT: Social Media

बीकानेर ऊंट महोत्सव

राजस्थान का पर्यटन विभाग बीकानेर ऊंट महोत्सव का आयोजन करवाता है। यह महोत्सव बीकानेर सिटी में दो दिनों तक करवाया जाता है। इसकी शुरुआत जूनागढ़ किले के परिसर में ऊंटों के एक जुलूस के साथ की जाती है।

IMAGE CREDIT: Social Media

गजनेर पैलेस एवं वन्य जीव अभ्यारण्य

आज का गजनेर वन्यजीव अभयारण्य पहले बीकानेर के महाराज का शिकारगाह होता था। इस अभियान के अंदर एक छोटी सी झील है। इसमें आपको हिरण, मृग, नीलगाय, रेगिस्तान लोमड़ी और कई जानवर देखने को मिलेंगे।

IMAGE CREDIT: Social Media

राष्ट्रीय ऊंट अनुसंधान केंद्र

यह बीकानेर केप्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है। इसके अंदर पर जाकर आप अलग-अलग नस्लों के ऊंट देख सकते हैं।

IMAGE CREDIT: Social Media