CUET UG 2025: UGC ने बदल दिए सीयूईटी एग्जाम के 6 नियम, यहां देखें पूरी डिटेल

यूजीसी ने सीयूईटी एग्जाम के 6 नियम बदल दिए हैं इसकी जानकारी यूजीसी प्रमुख जगदीश कुमार ने सभी को दी। अब इन नए नियमों के अनुसार उम्मीदवार सिर्फ 12वीं पास ...

CUET UG Exam 6 Major Changes

By Ashu Choudhary

Published on:

5:33 AM
Follow Us

यूजीसी ने सीयूईटी एग्जाम के 6 नियम बदल दिए हैं इसकी जानकारी यूजीसी प्रमुख जगदीश कुमार ने सभी को दी। अब इन नए नियमों के अनुसार उम्मीदवार सिर्फ 12वीं पास होना चाहिए उसकी स्ट्रीम मायने नहीं रखती और एग्जाम हाइब्रिड की जगह सीबीटी मोड में होगा।

CUET UG 2025 के लिए UGC की तरफ से 6 बड़े नियमों में बदलाव हुआ है। अब किसी भी सब्जेक्ट में 12वीं पास करने वाले छात्र एग्जाम दे सकते हैं। इस बार परीक्षा में देने के लिए छात्रों को यह शर्त नहीं होगी कि उन्होंने 12वीं में वह विषय पढ़ा हो। इसका मतलब है कि छात्र अब अपनी पसंद के किसी भी कोर्स में एडमिशन के लिए CUET UG परीक्षा दे सकते हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के चेयरमैन जगदीश कुमार ने इस बदलाव की जानकारी देते हुए कहा कि आप सभी छात्र अपनी पसंद का करियर चुन सकते हैं। परीक्षा पूरी तरह से कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी।

UGC ने किया 6 बड़े बदलावों का ऐलान

1. CUET UG 2025 में विषयों की संख्या को 63 से घटाकर 37 कर दिया गया है। हटाए गए विषयों के लिए छात्रों का चयन जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट के आधार पर होगा।

2. साथ में परीक्षा के लिए टाइम मैनेजमेंट को भी आसान गया है। अब हर सब्जेक्ट के लिए 60 मिनट का समान टाइम मिलेगा। पिछले नियमों के अनुसार अलग-अलग विषयों के लिए समय अवधि 45 से 60 मिनट के बीच होती थी लेकिन अब इसे एक समान कर दिया गया है।

3. इस साल CUET UG परीक्षा में सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे। पहले छात्रों को वैकल्पिक प्रश्नों का विकल्प दिया जाता था लेकिन अब इस सिस्टम को बंद कर दिया है है।

4. इसके अलावा छात्रों के लिए अधिकतम पांच विषयों में परीक्षा देने की अनुमति होगी जबकि पहले यह सीमा छह थी।

5. अब किसी भी स्ट्रीम से 12वीं कक्षा पास करने वाला छात्र एग्जाम दे सकता है।

6. इस बार सीयूईटी एग्जाम हाइब्रिड मोड की जगह सीबीटी मोड में होगा।

Ashu Choudhary

मेरा नाम आशु चौधरी है और मैं पिछले 5 साल से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इस समय में Janata Times 24 जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।

Leave a Comment