पुलवामा के त्राल में आतंकी आसिफ शेख का घर धमाके से ध्वस्त, पहलगाम हमले से था जुड़ा नाम

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आज एक बड़ी घटना हुई है। त्राल के मोंघमा इलाके में एक सक्रिय आतंकी के घर को एक भीषण विस्फोट में पूरी तरह नष्ट कर दिया गया।

By Prithavi Raj

Published on:

11:32 AM

त्राल, पुलवामा से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। मोंघमा इलाके में सोमवार को एक जोरदार धमाका हुआ, जिसने इलाके को हिला कर रख दिया। यह विस्फोट एक सक्रिय आतंकी, आसिफ शेख के घर में हुआ और अब वह घर पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो चुका है।

आपको याद दिला दें, आसिफ शेख वही नाम है जो हाल ही में पहलगाम में हुए उस भयानक आतंकी हमले में सामने आया था, जिसमें 22 अप्रैल को 26 निर्दोष लोग अपनी जान गंवा बैठे थे। अब उसी संदिग्ध के घर में इस भीषण विस्फोट की घटना सुरक्षा एजेंसियों के कड़े रुख की ओर इशारा करती है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इलाके में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान चल रहा था। जब वे आसिफ शेख के घर तक पहुंचे, तो घर के भीतर कुछ संदिग्ध वस्तुएं दिखाई दीं। खतरे की आशंका को देखते हुए जवानों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत वहां से दूरी बना ली। लेकिन इसके कुछ ही मिनटों बाद एक ऐसा धमाका हुआ, जिसने पूरे घर को जमींदोज कर दिया।

विस्फोट का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन शुरुआती जांच यह संकेत दे रही है कि घर के अंदर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मौजूद थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “संभावना है कि आतंकी गतिविधियों के लिए यह घर एक गोदाम की तरह इस्तेमाल हो रहा था।”

पहलगाम हमले के तीन आतंकी चिह्नित

इस बीच, पहलगाम आतंकी हमले की जांच में भी तेज़ी आई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हमले में शामिल तीन आतंकियों की पहचान कर ली है। इनमें दो पाकिस्तानी आतंकी हाशिम मूसा और अली भाई और एक स्थानीय आतंकी आदिल हुसैन ठोकेर शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार, हाशिम और अली पिछले दो वर्षों से घाटी में सक्रिय थे। मूसा ने 2023 से बडगाम को अपना ठिकाना बना रखा था। वहीं, आदिल हुसैन, जो मूल रूप से त्राल का रहने वाला है, साल 2018 में पाकिस्तान गया था और हाल ही में घाटी में फिर से सक्रिय हुआ। सभी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े बताए जा रहे हैं और इन्हें पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है।

Prithavi Raj

मैं राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला हूँ और LLB की हुई हैं। वकील होने के साथ-साथ मुझे लोकल न्यूज़ पढ़ना और लिखना काफी पसंद है। मैंने 7 साल से कई बड़े न्यूज़ पोर्टल पर अपना योगदान दिया है।

Leave a Comment