ITBP Recruitment 2024: आइटीबीपी में निकली कॉन्स्टेबल और हेड कांस्टेबल के पदों हेतु भर्ती, यहां देखें डिटेल नोटिफिकेशन 

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के 51 पदों के लिए नई भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है। जारी की गई यदि सूचना के अनुसार आवेदन फार्म 24 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुके हैं। 

ITBP Recruitment 2024

By Ashu Choudhary

Published on:

8:36 PM
Follow Us

ITBP Recruitment 2024 : भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल में नौकरी के लिए गए प्रतीक्षा करने वाले बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। हाल ही में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बलके आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से हेड कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) और कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) पदों हेतु नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है यह नोटिफिकेशन टोटल 51 पदों के लिए जारी किया गया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार योग्यता रखने वाले इच्छुक और योगी उम्मीदवार विभाग के आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन मोड में आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 दिसंबर 2024 से प्रारंभ कर दी गई है जिसके लिए अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2025 रात 11:59 तक रखी गई है।  

कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के पदों हेतु होगी भर्ती 

आइटीबीपी की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार यह भारती हेड कांस्टेबल मोटर मैकेनिक के 7 पदों व कांस्टेबल मोटर मैकेनिक के 44 पदों के लिए होगी। 

आवेदन शुल्क: आईटीबीपी की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वालेउम्मीदवारों को ₹100 के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जिसमें एससी, एसटी और एक्स सर्विसमैन को आवेदन शुल्क में छूट भी दी गई है। 

आयु सीमा: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष वह अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष तक रखी गई है। इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। 

शैक्षणिक योग्यता: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के दोनों पदों के लिए अलग-अलग रखी गई है। हेड कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होने चाहिए। वही कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से कक्षा 10वीं पास होने चाहिए। 

सैलरी: हेड कांस्टेबल पद हेतु आवेदन करने वाले उम्मीदवार का अगर चयन होता है तो उसे हर महीने लेवल 4 के तहत 25,500 से लेकर 81 हजार ₹100 दिए जाएंगे। इसके अलावा कांस्टेबल के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चयनित तौर पर 21,700 रुपए से लेकर 69,700 रुपए दिए जाएंगे। 

आइटीबीपी भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें ?

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर रिक्रूटमेंट सेशन का बटन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें।
  • उसके बाद ऑनलाइन आवेदन के बटन पर क्लिक करें उसके बाद आवेदन फार्म खुलेगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारी को ठीक से भरें। 
  • सभी जानकारी ठीक से भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें वह आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • आवेदन फार्म सफलता पूर्ण तैयार होने के बाद फाइनल सबमिट करें वह आवेदन फार्म का सुरक्षित प्रिंट आउट लेना ना भूले। 

ऑनलाइन आवेदन लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

Ashu Choudhary

मेरा नाम आशु चौधरी है और मैं पिछले 5 साल से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इस समय में Janata Times 24 जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।

Leave a Comment