उत्तर प्रदेश (UP) के प्रत्येक जिले में मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय शुरू किए जाएंगे। सरकार की ओर से शुरू किए जाने वाले मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालयों में कक्षा प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 12वीं तक की फ्री में पढ़ाई करवाई जाएगी। जो विद्यालय नया शुरू किया जाएगा उसे प्रत्येक विद्यालयों में निम्न आय श्रेणी के 1500 विद्यार्थियों को आधुनिक एवं मॉडर्न शिक्षा मिलेगी। इसके अलावा उन विद्यालयों में कान्वेंट स्कूलों जैसा माहौल भी देखने को मिलेगा टंकी इन नए खोले जाने वाले विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े और बेहतर शिक्षा के आधार पर वह भी आगे की ओर प्रगति करें।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से इस महत्वाकांक्ष योजना को अगले साल तक लांच किए जाने की संभावना है। इस योजना को तीन चरणों में पूरा किया जाएगा जिसमें प्रथम चरण में प्रदेश के 27 जिलों में मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय शुरू किए जाएंगे। सरकार की ओर से बनाई गई योजना के अनुसार जो नए विद्यालय खोले जाएंगे उन विद्यालयों में एक ही परिसर में बच्चों को अत्याधुनिक शैक्षिक संसाधनों से परिपूर्ण आधुनिक शिक्षा मौर्य भी करवाई जाएगी। सरकार की ओर से पहले चरण मेंजो विद्यालय आमंत्रित किए गए हैं उनके लिए वह उनके भवन के निर्माण के लिए हजारों करोड़ों रुपए का प्रावधान भी फिलहाल के समय में किया है।
जानकारी के मुताबिक बता दें कि स्कूल शिक्षा महानिदेशालय द्वारा तैयार किए गए प्रस्ताव के अनुसारचयनित किए गए उत्तर प्रदेश के 27 जिलों के लिए बनाए जाने वाले नए विद्यालयों कोलेकर डीपीआर को भी मंजूरी दे दी गई है। वही फिलहाल 22 जिलों में विद्यालयों के निर्माण के लिए 25 करोड रुपए सरकार की ओर से आवंटित किया जा चुके हैं जबकि 5 जिले ऐसे हैं जहां भूमि की व्यवस्था आदि होने नहीं होने के चलते 25 करोड़ से अधिक राशि आवंटन सरकार की ओर से किया गया है।
पहले चरण में यूपी के इन जिलों में खुलेंगे मॉडल विद्यालय
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बनाई गई इस योजना के अनुसार प्रथम चरण में 27 जिलों के नाम आए हैं इन 27 जिलों में सबसे पहले चरण में मॉडल विद्यालय खुलेंगे। जिसमें मुख्य रूप से सीतापुर, लखीमपुर खीरी, जालौन, ललितपुर, इटावा, हापुड़ तथा कुशीनगर, श्रावस्ती, बागपत, सुल्तानपुर, चित्रकूट, अमेठी, अमरोहा, बिजनौर, बुलन्दशहर, हरदोई, महाराजगंज, रायबरेली, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, अम्बेडकरनगर, औरैय्या, बलिया, हमीरपुर, कानपुर देहात को प्रथम चरण में शामिल किया गया है।