केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपने आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सिंगल गर्ल चाइल्ड मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम को लेकर नया नोटिस जारी किया है। सीबीएसई की ओर से जारी किया गया यह नोटिस छात्रों के लिए एक खुशी का नोटिस है जिसमें सीबीएसई की ओर से स्कॉलरशिप स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन और रिन्यू करने की डेट को आगे बढ़ा दिया है।
जानकारी के मुताबिक बता दें कि पहले सीबीएसई की ओर से चलाई जा रही सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2024 तक निर्धारित की गई थी हालांकि अब इसको आगे बढ़कर 10 जनवरी 2025 तक कर दिया गया है जिसकी जानकारी सीबीएसई की ओर से जारी की गई नोटिस के अनुसार मिली है। वहीं इसके अलावा सीबीएसई की ओर से जारी किए गए नोटिस के अनुसार स्कूल द्वारा वेरिफिकेशन करने की अंतिम तिथि को 17 जनवरी 2025 तक बढ़ा दिया गया है। यदि आप भी इस स्कॉलरशिप योजना में योग्यता रखते हैं और इच्छा रखते हैं तो केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in के माध्यम से आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं।
योजना में कितना मिलता है लाभ कौन ले सकता है फायदा
सीबीएसई की ओर से चलाई जा रही इस स्कॉलरशिप योजना में केवल छात्राएं ही शामिल हो सकती हैं। स्कॉलरशिप योजना के तहत शामिल होने वाले छात्राओं को ₹500 प्रति महीने आर्थिक सहायता राशि बोर्ड की ओर से दी जाती हैं। हालांकि इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ मंडलों को भी पूरा करना बहुत ही जरूरी है। इस योजना में शामिल होने वालीलड़की कक्षा 11वीं वी कक्षा 12वीं में पढ़ रही होनी चाहिए इसके अलावा वह माता-पिता की इकलौती संतान भी होनी चाहिए। वही इस योजना का लाभ लेने के लिएबालिका के कक्षा दसवीं में 60% या इससे अधिक अंक होने चाहिए इसके अलावा ट्यूशन फीस शैक्षणिक वर्ष में ₹1500 से अधिकहोगी तो इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
इन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत
सीबीएसई की इस छात्रवृत्ति योजना में लाभ लेने वाले छात्राओं को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की भी आवश्यकता पड़ने वाली है। इस योजना में शामिल होने वाली छात्राओं के पास बैंक का नाम, खाता संख्या, आरटीजीएस और एनईएफटी जानकारी, आईएफएससी कोड और बैंक का पता सहित बैंक का विवरण भीहोना जरूरी है। इसके अलावा भी छात्राओं को आवेदन फार्म जमा करने पर हस्ताक्षर भी करना बहुत ही जरूरी है।
CBSE Scholarship: आवेदन कैसे करें ?
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर स्कॉलरशिप लिंक पर क्लिक करना है।
- जैसे ही क्लिक करोगे आपके सामने नया पेज ओपन होगाजिसमें रजिस्ट्रेशन लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ओपन करें वह आवेदन फॉर्म भरकर आवेदन फार्म को फाइनल सबमिट करें।
- आवेदन फार्म को फाइनल सबमिट करने के बाद आवेदन फार्म का सुरक्षित प्रिंट आउट भी निकले ताकि भविष्य में काम आ सकेगा।