RRB ALP Result 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन 18,799 पदों के लिए जारी किया गया था। नोटिफिकेशन जारी करने के बाद इसके लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन फार्म आमंत्रित किए गए थे। इस परीक्षा मेंलाखों की संख्या में ऑनलाइन आवेदन फार्म प्राप्त हुए थे। रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में 25 नवंबर से 29 नवंबर 2024 तक करवाया गया था।
इस परीक्षा के लिए 346 परीक्षा केंद्र बनवाए गए थे इस परीक्षा में टोटल 22 लाख 50 हजार उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा आयोजित करवाए जाने के बाद आरआरबी एएलपी भर्ती परीक्षा की आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी कर दी गई थी। परीक्षा की आंसर की जारी होने के बाद अब परीक्षार्थियों को रिजल्ट का इंतजार है।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से आयोजित किया करवाई गई इस भर्ती परीक्षा का परिणाम अभ्यर्थी आरआरबी के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकेंगे। इस परीक्षा के नतीजे परीक्षार्थी एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्मतिथि (पासवर्ड) डालकर चेक कर सकेंगे।
फर्स्ट स्टेज सीबीटी परीक्षा के बाद चयन प्रक्रिया इस प्रकार होगी
सेकेंड स्टेज सीबीटी, कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (एटी) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया एएलपी पदों पर भर्ती के लिए दो चरणों में होती है। इसमें पहला चरण फर्स्ट स्टेज सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) होता है। फर्स्ट स्टेज सीबीटी में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को ही दूसरे चरण, यानी सेकेंड स्टेज सीबीटी के लिए बुलाया जाएगा। सेकेंड स्टेज सीबीटी पास करने के बाद उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (एटी) देना होगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा।
सेकंड स्टेज CBT परीक्षा कैसे होगी
रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा की फर्स्ट स्टेज CBT पास करने के बादउम्मीदवारों को दूसरे स्टेज में बिठाया जाएगा। यह परीक्षा 2 घंटे और 30 मिनट की होगीइस परीक्षा का पेपर दो भागों में बांटा हुआ होगा पार्ट A और पार्ट B के रूप में बांटा हुआ होगा।
नेगेटिव मार्किंग भी होगी
रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से आयोजित करवाई जाने वालीरेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के स्टेज फर्स्ट वह स्टेज सेकंड में नेगेटिव मार्किंग भी रखी गई है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा इसके अलावा कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है।
तीसरे चरण की परीक्षा
सेकंड स्टेज पार्ट A में और पार्ट B में बेहतर प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों को आगे के तीसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा। इस चरण में सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को कम से कम 42 नंबर लाने होंगे किसी भी प्रकार की छूट भी नहीं होगी। इसके बादअगले चरण में डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा।