पुरानी कार खरीदते समय इन 5 खास बातों का रखें ध्यान, नहीं तो बाद में पड़ेगा पछताना

अगर आप अपनी फैमिली के लिए पुरानी सेकंड हैंड कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो कार खरीदने से पहले इंटीरियर, सिक्योरिटी फीचर और कुछ और भी बातों का ध्यान रखना है ताकि बाद में इसके लिए पछताना न पड़े।

पुरानी कार खरीदते समय इन 5 खास बातों का रखें ध्यान, नहीं तो बाद में पड़ेगा पछताना

By Team Janata Times 24

Published on:

10:30 AM
Follow Us

पुरानी कार खरीदना मिडिल क्लास फैमिली के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि पुरानी गाड़ियां कम कीमत पर अच्छी कंडीशन में मिल जाएगी। लेकिन सही जानकारी के बिना यह फैसला महंगा भी साबित हो सकता है। अपने परिवार के लिए कार खरीदते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं पुरानी कार खरीदते समय किन 5 खास बातों पर ध्यान देना चाहिए।

1. ज्यादा जगह वाला इंटीरियर – अगर आप परिवार के लिए कार खरीद रहे हैं, तो सबसे पहले कार की इंटीरियर पर ध्यान देना है। गाड़ी में आगे और पीछे दोनों तरफ अच्छा-खासा लेगरूम और हेडस्पेस होना चाहिए, ताकि सभी लोग आराम से बैठ सकें। अगर आपके परिवार में पालतू जानवर हैं या आप लंबी यात्रा करते हैं, तो ऐसी कार चुनें जिसमें ज्यादा स्पेस हो। इंटीरियर के मामले में एमपीवी और एसयूवी जैसी गाड़ियां आमतौर पर सबसे बेस्ट ऑप्शन होती है।

2. सेफ्टी फीचर्स – गाड़ी खरीदने टाइम सेफ्टी से जुड़े फीचर्स की को चेक कर लेना है, क्योंकि आपके परिवार के लिए यह सबसे ज्यादा जरूरी है। गाड़ी में ड्यूल एयरबैग, एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), और चाइल्ड सेफ्टी लॉक जैसे फीचर्स जरूर होने चाहिए। इसके अलावा रिवर्स कैमरा और ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी भी मिल जाए तो सोने पर सुहागा है।

3. बड़ा बूट स्पेस – एक अच्छी फैमिली कार में थोड़ा बड़ा बूट स्पेस होना चाहिए ताकि ग्रॉसरी बैग, स्कूल बैग, ट्रेवल का सामान या स्टॉलर आसानी से आ सके। कुछ गाड़ियों में एक्स्ट्रा स्टोरेज स्पेस भी मिल जाता है। अगर आप अक्सर लंबा ट्रैवल करने जाते हैं तो बड़ी बूट कैपेसिटी वाली कार आपके लिए बेहतर होगी।

4. कार का डिजाइन – कार का डिजाइन ऐसा होना चाहिए कि उसमें चढ़ने-उतरने में आसानी हो। चौड़े दरवाजे और कम हाइट वाले स्टेप्स बच्चों और बुजुर्गों के लिए ज्यादा आरामदायक होते हैं। एमपीवी गाड़ियों में स्लाइडिंग दरवाजे होते हैं, जो तंग जगहों में भी मददगार साबित होते हैं। इसके अलावा, कार के अंदर छोटे स्टोरेज स्पेस और कप होल्डर जैसी सुविधाएं भी देखें।

5. माइलेज – ऊपर बताए सभी बातों के अलावा कार का माइलेज बेहतर होना चाहिए ताकि आपकी जेब पर भी इसका ज्यादा असर नहीं हो। यदि अच्छी माइलेज वाली गाड़ी खरीदने वाले हैं तो हाइब्रिड या डीजल कार को जरुर चेक कर लेना।

पुरानी गाड़ी की खरीदारी के लिए सही प्लेटफॉर्म

भारत में पुरानी कार खरीदने के लिए कई प्लेटफॉर्म्स हैं, लेकिन आपको भरोसे वाले प्लेटफार्म कोई सेलेक्ट करना है। इनमें ओएलएक्स, कार्स 24, कार देखो, स्पिनी, महिंद्रा फर्स्ट चॉइस, और मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू शामिल हैं। लेकिन चाहे कार कहीं से भी खरीदें, खरीदने से पहले उसकी कंडीशन, माइलेज और सर्विस रिकॉर्ड को अच्छे से चेक कर लेना है।

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment