RRB Technician Grade 3: रेलवे टेक्नीशियन ग्रेड-3 भर्ती परीक्षा की आंसर-की इस दिन होगी जारी, डेट घोषित हुई

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित करवाई गई आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड 3 भर्ती परीक्षा 2024 की आंसर की को लेकर लाखों उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं। रेलवे में इसकी आंसर की जारी करने की डेट प्रकाशित कर दी है। 

RRB Technician Grade 3

By Ashu Choudhary

Published on:

4:37 PM
Follow Us

RRB Technician Grade 3 Answer Key: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड 3 भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी करने को लेकर तिथि का ऐलान कर दिया है। इस परीक्षा की उत्तर कुंजी चेक करने के लिंक को रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से 6 जनवरी को सुबह 9:00 बजे एक्टिवेट किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आंसर की को 11 जनवरी 2025 को सुबह 9:00 बजे तक चेक कर सकेंगे। इसके अलावा आपत्ति दर्ज करने का विंडो भी 11 जनवरी 2025 को 9:00 बजे तक खुला रखा जाएगा।

इस दिन आयोजित हुई थी परीक्षा 

आरआरबी टेक्निशियन ग्रेड 3 भर्ती परीक्षा का आयोजन 20 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 के मध्य करवाया गया था। इस परीक्षा में देश के लाखों उम्मीदवार शामिल हुए थे और जिन्होंने इस परीक्षा के लिए सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन भी किया था। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को जब से परीक्षा संपन्न हुई है तब से आंसर की का इंतजार है। हालांकि अब उनका इंतजार समाप्त हो चुका है और रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने आंसर की जारी करने को लेकर डेट भी प्रकाशित कर दी है। अब रेलवे टेक्निशियन ग्रेड 3 भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी 6 जनवरी को जारी की जाएगी।

आंसर की जारी करने के बाद यदि किसी उम्मीदवार को आंसर की के प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करानी है उनको एक प्रश्न के लिए ₹50 का भुगतान करना होगा। यदि उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्ति बोर्ड की नजर में सही पाई जाती हैं, तो उन उम्मीदवारों द्वारा किए गए भुगतान और कटौती सहित पैसा वापस किया जाएगा। यह पैसा केवल उम्मीदवार के इस अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा जिन्होंने आंसर की हेतु आपत्ति दर्ज करते समय भुगतान किया था।

Ashu Choudhary

मेरा नाम आशु चौधरी है और मैं पिछले 5 साल से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इस समय में Janata Times 24 जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।

Leave a Comment