दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा जल्द, आज जारी होगी अंतिम मतदान लिस्ट 

राज्य निर्वाचन आयोग दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट चुका है। बायो की ओर सेसोमवार 6 जनवरी 2024 को अंतिम मतदान लिस्ट प्रकाशित की जाएगी। अंतिम मतदान लिस्ट जारी करने के बाद जल्द ही चुनाव की तिथियां का ऐलान किया जाएगा।

By Prithavi Raj

Published on:

7:30 AM

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तिथियां अब जल्द ही घोषित होने वाली है। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 6 जनवरी 2024 सोमवार को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी।  अंतिम मतदाता सूची जारी करने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव की तिथियां का ऐलान किए जाने की आशा है।  दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार मतदाता सूची के तहत नवीकरण के अभियान में करीब 4.50 लाख से अधिक युवाओं ने मतदान के लिए नया आवेदन फार्म जमा किया है। 

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए इस अभियान की शुरुआत 20 अगस्त 2024 को की गई थी।  वही बूथ लेवल अधिकारी के अनुसार इस अभियान को सुचारू रूप से 18 अक्टूबर तक चलाया गया था।  यह अभियान जब शुरू हुआ उसे अभियान के तहत ऐसे मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए जो दिल्ली से बाहर चले गए हैं। इसके अलावा डुप्लीकेट नाम को भी सूची से हटा दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर सेयह सभी प्रक्रिया करने के बाद इस अभियान में ड्राफ्ट सूची तैयार की गई थी उसके बाद आपत्तियां और सुझाव भी आमंत्रित किए गए थे। 

अब दिल्ली के नए मतदान की अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से किया जा रहा है। लेकिन फिलहाल के समय में नए मतदाताओं के नाम जुड़वाने की प्रक्रिया जारी है।

Prithavi Raj

मैं राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला हूँ और LLB की हुई हैं। वकील होने के साथ-साथ मुझे लोकल न्यूज़ पढ़ना और लिखना काफी पसंद है। मैंने 7 साल से कई बड़े न्यूज़ पोर्टल पर अपना योगदान दिया है।

Leave a Comment