CBSE बोर्ड परीक्षा साल में 2 बार होगी, कक्षा 11वीं-12वीं में लागू होगा सेमेस्टर सिस्टम, शिक्षा मंत्री का बयान 

सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) बोर्ड परीक्षा में बड़ा बदलाव करने वाला है। सीबीएसई हायर सेकेंडरी एजुकेशन के लिए सेमेस्टर सिस्टम को लागू किया जा सकता है। वही इस साल की सीबीएसई कक्षा 10वीं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी से होने जा रही है। 

CBSE Board Exam News

By Ashu Choudhary

Published on:

12:15 PM
Follow Us

CBSE Board Exam News: जब से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू की गई है तब से एजुकेशन सिस्टम में कई प्रकार के बदलाव हो रहे हैं। ऐसे में अब हाल ही में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को लेकर एकनई अपडेट मिली है। जानकारी के मुताबिक बता दें कि जो अपडेट मिली है। उसके अनुसार एकेडमिक सेक्शन 2026-27 से 1 साल में 2 बार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस बात की जानकारी को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राउंड टेबल में दी है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं में सेमेस्टर सिस्टम लागू किया जा सकता है इसके बारे में फिलहाल सोचा जा रहा है। हालांकि अभी तक यह कहना मुश्किल है कि यह फैसला फाइनल ले लिया जाएगा लेकिन इस पर अभी भी सोचा जा रहा है। हालांकि अगर शिक्षा नीति के तहतयह बड़े फैसले लिए जाते हैं तो छात्रों के लिए एक बहुत ही बड़ी और राहत भरी खबर हो सकती हैं।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कई अन्य फैसले 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा दसवीं व कक्षा 12वीं की परीक्षा से जुड़े कई बदलाव की घोषणा पहले से ही कर दी गई है। अब सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में आंतरिक परीक्षा मूल्यांकन कल 40% होगा। इसके अलावा बोर्ड परीक्षा का बजट वैटेज 60% रहेगा। इसके अलावा बोर्ड परीक्षा में विश्लेषण आत्मक और आलोचनात्मक सोच कौशल को बढ़ावा देने के लिए बोर्ड परीक्षा में छोटे और लंबे उत्तर वाले प्रश्नों की संख्या भी काम की गई है। इसके अलावा बोर्ड की ओर से कक्षा 12वीं में योग्यता आधारित प्रश्नों को अब बदलाव के साथ बढ़ाया गया है।

15 फरवरी 2024 से शुरू होगी CBSE कक्षा 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा दसवीं व कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। बोर्ड की ओर से जारी किए गए टाइम टेबल के अनुसार 15 फरवरी 2024 से 10वीं वह कक्षा 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो जाएगी। हालांकि फिलहाल के समय में स्कूलों में प्रैक्टिकल एग्जाम चल रहे हैं जो 14 फरवरी 2024 तक संपन्न हो जाएंगे। 

Ashu Choudhary

मेरा नाम आशु चौधरी है और मैं पिछले 5 साल से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इस समय में Janata Times 24 जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।

Leave a Comment