SSC GD Admit Card 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी किए जाएंगे। अभी तक किसी भी प्रकार से एडमिट कार्ड वह एप्लीकेशन स्टेटस जारी नहीं किए गए हैं। जैसे -जैसे एसएससी जीडी परीक्षा की तारीख के नजदीक आ रही है वैसे-वैसे इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड का इंतजार है।
हालांकि एसएससी जीडी ने अभी तक एडमिट कार्ड प्रकाशित करने को लेकर किसी भी प्रकार का नोटिस जारी नहीं किया है, लेकिन एसएससी जल्द ही अपने आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से जारी किए जा सकते हैं। जैसे ही एडमिट कार्ड जारी हो जाएंगे उसके बाद इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि पासवर्ड डालकर लॉगिन करके डाउनलोड कर सकेंगे।
फरवरी में इन दोनों होगी परीक्षा
एसएससी जीडी कांस्टेबलभर्ती परीक्षा का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से करवाया जा रहा है। विभाग की ओर से जारी की गई परीक्षा तिथि के अनुसार यह परीक्षा फरवरी में मुख्य रूप से 4,5,6,7,10,11 ,12,13,17,18,19,20,21 और 25 फरवरी, 2025 को आयोजित करवाई जाएगी। इस भर्ती परीक्षा के जरिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही के पदों को भरा जाएगा।
कितने आवेदन प्राप्त हुए ?
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 में आवेदन फार्म जमा करने वाले युवाओं की संख्या लाखों पर है। इस भर्ती परीक्षा में 52 लाख 67 हजार 500 उम्मीदवारों ने आवेदन फार्म जमा किया है। वही इस भर्ती के लिए अधिसूचना 39481 पदों के लिए जारी की गई है।
एसएससी जीडी भर्ती 2025 में कैसे होगा चयन ?
कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित करवाई जाने वाली एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में चयन सबसे पहले लिखित परीक्षा (CBT) का आयोजन करवाया जाएगा इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए वह शारीरिक मापतौल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। जो उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षण वह शारीरिक मापतौल परीक्षा में उतरन होंगे उनको मेडिकल व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए हाजिर होना होगा। यह सभी चरण होने के बाद लिखित परीक्षा में प्राप्त हुए अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
SSC GD Admit Card 2025 – एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें
- एसएससी जीडी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले विभाग के आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अपने क्षेत्र की आधिकारिक रीजनल एसएससी वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना है।
- उसके बाद उम्मीदवार को अपने रोल नंबर रजिस्ट्रेशन नंबर वह जन्मतिथि डालकर लॉगिन करना है।
- जैसे ही यह डाल पर लोगों करोगे आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
- अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नवीनतम अपडेट चेक करते रहे।