Hero Destini 125 Launched: हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में अपनी नई Hero Destini 125 को लॉन्च कर दिया है। यह हीरो का नया 125cc स्कूटर है, जिसे एडवांस फीचर्स और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ मार्केट में बवाल मचाने लाया गया है। Hero Destini 125 को तीन वेरिएंट्स- VX, ZX और ZX+ में पेश किया गया है। इसमें अपडेटेड डिजाइन और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ नए फीचर्स जोड़े गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह स्कूटर पिछले साल ही पेश किया गया था और अब इसे बाजार में उतारा गया है।
दमदार इंजन और परफॉर्मेंस
नई Hero Destini 125 में 124.6cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलेगा, जो 9 PS की पावर और 10.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें हीरो का नया CVT मतलब कंटीन्यूअसली वेरिएबल ट्रांसमिशन जोड़ा गया है, जिससे परफॉर्मेंस और स्मूथ हो जाती है। इस स्कूटर में कंपनी का खास i3S स्टॉप/स्टार्ट फीचर ऐड हुआ है, जो माइलेज में चार चांद लगा देगा।
डिजाइन और फीचर्स
Hero Destini 125 को नए डिजाइन के साथ पेश किया गया है, जिसमें H-इन्सिग्निया के साथ स्टाइलिश LED हेडलाइट्स लगाई गई हैं। इसमें इल्यूमिनेटेड स्टार्ट बटन और टर्न इंडिकेटर्स जैसे मॉडर्न फीचर्स दिए गए हैं। आगे 190mm का डिस्क ब्रेक और 12-इंच के चौड़े टायर इसे सुरक्षित और स्थिर बनाते हैं। इसके अलावा, ZX+ वेरिएंट में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
माइलेज और कलर ऑप्शन
कंपनी का दावा है कि नई Hero Destini 125 एक लीटर पेट्रोल में 59 किलोमीटर का माइलेज देने वाली है। इसे तीन मॉडल VX, ZX और ZX+ के साथ लॉन्च किया गया है। इन तीनों मॉडल में से VX को इटरनल व्हाइट, रीगल ब्लैक और ग्रूवी रेड रंगों में लॉन्च किया गया है। ZX वेरिएंट को कॉस्मिक ब्लू और मस्टीक मैजेंटा कलर ऑप्शन में लाया गया है। वहीं टॉप वेरिएंट ZX+ को इटरनल व्हाइट और रीगल ब्लैक रंगों में बाजार में उतारा गया है।
हीरो डेस्टिनी 125 कीमत और वेरिएंट्स
नई Hero Destini 125 के VX वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 80,450 रुपये है। इसके दूसरे ZX वेरिएंट की कीमत 89,300 रुपये और ZX+ वेरिएंट की कीमत 90,300 रुपये है। इतनी किफायती कीमत में स्टाइलिश, फीचर्स से भरपूर और तगड़ी परफॉर्मेंस का शानदार कांबिनेशन देखने को मिलता है।
मार्केट में इनसे होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में Hero Destini 125 का मुकाबला Suzuki Access 125, Yamaha Fascino 125, Activa 125 और TVS Jupiter 125 जैसे स्कूटर्स से होगा। यह स्कूटर अपने एडवांस फीचर्स और बेहतर माइलेज के चलते ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर खींचने वाला है।