UCO Bank LBO Recruitment 2025: यूको बैंक में नौकरी के लिए प्रतीक्षा करने वाले बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। हाल ही में यूको बैंक ने अपने आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से लोकल बैंक ऑफिसर के पदों के लिए नई भर्ती की अधिसूचना जारी की है। बैंक की ओर से यह नोटिफिकेशन टोटल 250 पदों के लिए जारी किया गया है जिसके लिए इच्छा रखने वाले वह योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ucobank.com के माध्यम से आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी 2025 से शुरू कर दी गई है जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 फरवरी 2025 तक रखी गई है।
राज्य और पदों की संख्या
- सिक्किम- 6 पद
- नागालैंड- 5 पद
- मेघालय- 4 पद
- केरल- 15 पद
- तेलंगाना एवं आंध्र प्रदेश- 10 पद
- जम्मू-कश्मीर- 5 पद
- महाराष्ट्र- 70 पद
- असम- 30 पद
- कर्नाटक- 35 पद
- त्रिपुरा- 13 पद
- गुजरात- 57 पद
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सभी श्रेणी की उम्मीदवारों को 850 रुपए के आवेदन 16 का भुगतान करना होगा। इसके अलावा एससी, एसटी वह PwBD श्रेणी की उम्मीदवारों को 175 रुपए के आवेदन 16 का भुगतान करना होगा।
आयु सीमा
यूको बैंक भारती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष व अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तक रखी गई है। इसके अलावा इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा की गणना को 1 जनवरी 2025 को आधार मन कर ज्ञात किया जाएगा। साथ ही आरक्षित श्रेणी की उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारजिस भी राज्य के लिए आवेदन करेगा वहां की उसको स्थानीय भाषा आनी चाहिए। इसके अलावा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्रताप यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री भी होनी चाहिए।
UCO Bank LBO Notification 2025 PDF
इस प्रकार होगा चयन
यूको बैंक लोकल बैंक ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय मिलेगा जिसमें रिजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड, जनरल/इकोनॉमी/बैंकिंग अवेयरनेस, इंग्लिश और डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन से संबंधित टोटल 155 प्रश्न पूछे जाएंगे जोकुल 200 अंकों के होंगे।
Direct link to apply here
आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।