B.Ed Course: टीचर बनने की इच्छा रखने वाले बेरोजगार उम्मीदवारों को बता दें कि बीएड का 1 साल का कोर्स लागू करने को लेकर नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) की ओर से अनुमति दे दी गई है। पिछले 10 सालों के बाद एक बार फिर से बीएड कोर्स में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। इस बदलाव के तहत 1 वर्ष से बीएड कोर्स की शुरुआत होने जा रही है। इसको लेकर विभाग की ओर से मंजूरी भी प्रदान कर दी गई है और एनसीटीई की बैठक में एक वर्षीय बीएड सहित टीचिंग कोर्स को लेकर कई निर्णय लिए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक बता दें कि 1 वर्षीय बीएड कोर्स को 2014 में बंद कर दिया गया था हालांकि अब 2025 से 1 साल में ही B.Ed कोर्स को फिर से पूरा कर सकेंगे। 1 साल का बीएड कोर्स इस पत्रकार के छात्र-छात्राएं कर सकेंगे या तो 4 साल की स्नातक पास कर रखी है या फिर स्नातकोत्तर के बाद वे इस कोर्स के लिए योग्य होंगे। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन की ओर से शनिवार को हुई गवर्निंग बॉडी की बैठक में 1 साल की बीएड समेत टीचिंग कोर्स को लेकर कई सारे फैसले लिए गए हैं। इसके अलावा नई बैठक के तहत रेगुलेशंस-2025 लाने की मंजूरी दे दी गई है। यह नए रेगुलेशन 2024 के रेगुलेशन की जगह लेंगे जानकारी के मुताबिक बता दें कि 2015 में इस कोर्स के आखिरी बैच की पढ़ाई को समाप्त कर दिया था।
4 वर्षीय B.Ed कोर्स पहले से ही लागू
इसके अलावा वही 4 साल का इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) फिलहाल के समय में भारत के 64 शिक्षण संस्थानों में चलाया जा रहा है। बिहार राज्य में चार शैक्षणिक स्थान में चार वर्षीय बीएड कोर्स की पढ़ाई भीफिलहाल होती है। जहां पर छात्र-छात्राएं अपने पसंद के अनुसार विषय से B.Ed कर सकते हैं।
2 वर्षीय बीएड 2030 तक समाप्त करने की योजना
इसके अलावा नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीइ) की ओर से अगले वर्ष 4 वर्षीय बीए बीएड व बीएससी-बीएड पाठ्यक्रम को भी बंद करने का फैसला पहले लिया जा चुका है। इसकी जगह नया एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम को लागू किया गया है। आप सभी को पता है की एनसीटीइ की ओर से 2024 से 2 वर्षीय बीएड कोर्स की मान्यता को देना भी बंद कर दिया है दो वर्षीय B.Ed 2030 तक बिल्कुल समाप्त कर दिया जाएगा।