सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों कोसेंट्रल बोर्ड आफ एजुकेशन की ओर से ओएमआर शीट देने का फैसला लिया गया है। ओएमआर शीट प्राप्त करने के लिए परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को आवेदन फार्म जमा करना होगा इसके अलावा निर्धारित फीस का भुगतान भी करना होगा।
सीबीएसई की ओर से जारी किए गए नोटिस के अनुसार यह जानकारी दी है कि ऐसे अभ्यर्थी जो ओएमआर शीट प्राप्त करना चाहते हैं वह ओएमआर शीट प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि ओएमआर शीट प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को इसके लिए ₹500 देने होंगे। उम्मीदवारों को ओएमआर शीट के साथ कैलकुलेशन शीट भी दी जाएगी। यदि आप इसके लिएआवेदन करने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आप 16 फरवरी 2025 से पहले आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं।
आप सभी को पता है केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 9 जनवरी 2025 को सीटीईटी दिसंबर सत्र परीक्षा का परिणाम जारी किया था। इस परीक्षा में 1 पेपर आयोजित करवाए गए थे। जिसमें प्रथम पेपर में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवारों को कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के लिए होने वाले शिक्षक भर्ती के लिए योग्यता दी गई है। वही पेपरसेकंड के लिए सफल होने वाले उम्मीदवारों को कक्षा 6 से कक्षा आठवीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्यता दी गई है।
ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने इस परीक्षा में हिस्सा लिया है वह देश भर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन फार्म जमा कर सकेंगे।