SSC CGL Tier 2 Exam Update: एसएससी सीजीएल परीक्षा का टाइपिंग टेस्ट रद्द, अब इस नई तारीख को होगी परीक्षा 

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन, 2024 के लिए 18 जनवरी 2025 को जो द्वितीय शिफ्ट की डाटा एंट्री स्पीड टेस्ट करवाया गया था उसको अब रद्द कर दिया गया है। अब रद्द की गई परीक्षा के लिए नई परीक्षा तिथि घोषित की है।

SSC CGL Tier 2 Exam Update: एसएससी सीजीएल परीक्षा का टाइपिंग टेस्ट रद्द

By Ashu Choudhary

Published on:

8:45 AM
Follow Us

SSC CGL Typing Test 2025: स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (SSC) की ओर से आयोजित करवाई जाने वाली कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन, 2024 की जो परीक्षा 18 जनवरी 2025 को द्वितीय शिफ्ट में डाटा एंट्री स्पीड टेस्ट यानी टाइपिंग टेस्ट के लिए करवाई गई थी उसको अब एसएससी ने रद्द कर दिया है और इसके संबंध में आधिकारिक नोटिस भी जारी कर दिया है। ऐसे परीक्षार्थी जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे उन्हें आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आधिकारिक नोटिफिकेशन  ssc.gov.in देखने की सलाह दी जाती हैं।

SSC ने नोटिस के जरिए क्या कहा

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार यह जानकारी दी गई है कि जो 18 जनवरी 2025 को शिफ्ट-II में  परीक्षा आयोजित की गई थी उसको रद्द करने का निर्णय लिया गया है। नोटिस में यह भी बताया गया है कि संयुक्त स्नातक स्तर की परीक्षा, 2024 के लिए टाइपिंग टेस्ट (डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट) के आयोजन के दौरान तकनीकी गड़बड़ियों की उदाहरण सामने आए थे। 

इसके अलावा यह भी जानकारी दी गई है कि अब इस परीक्षा का पून: आयोजन 31 जनवरी 2025 को करवाया जाएगा। 31 जनवरी 2025 को यह परीक्षाएं दोपहर 1:00 बजे से शुरू होगी पून: परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अपलोड करने की स्थाई तिथि 27 जनवरी 2025 तक निर्धारित की गई है। 

आधिकारिक वेबसाइट लिंक

Ashu Choudhary

मेरा नाम आशु चौधरी है और मैं पिछले 5 साल से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इस समय में Janata Times 24 जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।

Leave a Comment