IPPB Vacancy 2025: भारतीय डाक विभाग पेमेंट बैंक भर्ती के लिए नौकरी के लिए प्रतीक्षा करने वाले उम्मीदवारों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। हाल ही में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक भर्ती का नोटिफिकेशन सीनियर मैनेजर, डीजीएम फाइनेंस, जनरल मैनेजर सहित कई पदों के लिए जारी किया गया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन फार्म विभाग के आधिकारिक वेबसाइट www.ippbonline.com के माध्यम से 10 जनवरी से शुरू कर दिए गए हैं। जिसके लिए अगर आप भी योग्यता रखते हैं तो 30 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन मोड में आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं।
पदों का विवरण
डीजीएम- फाइनेंस/सीएफओ, जनरल मैनेजर-फाइनेंस/सीएफओ 01
असिस्टेंट जनरल मैनेजर (प्रोग्राम/वेंडर मैनेजमेंट) 01
सीनियर मैनेजर (प्रोडक्ट एंड सॉल्यूशन) 02
सीनियर मैनेजर (इनफॉर्मेशन सिस्टम ऑडिटर) 01
आवेदन शुल्क
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 150 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 750 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
आयु सीमा
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 26 वर्ष में अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष तक निर्धारित की गई है। इसके अलावा इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग रखी गई है वहीं इसके अलावा आयु सीमा की गणना को 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर ज्ञात किया जाएगा।
योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की योग्यता अलग-अलग पदों के अलग-अलग रखी गई है। इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की योग्यता सीए/बी.ई/बीटेक/एमसीए/पोस्ट ग्रेजुएट आईटी/मैनेजमेंट/एमबीए/बी.एससी/बीटेक/एमएससी आदि की डिग्री रखी गई है।इसके अलावा उम्मीदवारों को संबंधित पद के अनुसार अनुभव भी होना चाहिए अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को चेक करें।
चयन प्रक्रिया
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। हालांकि जानकारी के मुताबिक बता दें कि बैंक की इस वैकेंसी के लिए एसेसमेंट, ग्रुप डिसक्शन और ऑनलाइन टेस्ट भी किया जा सकता है।