Railway RPF Constable Exam 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से रेलवे आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 2 मार्च 2025 से 20 मार्च 2025 तक करवाया जाएगा। यह परीक्षा सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड में आयोजित करवाई जाएगी। अब ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने आज तक कभी भी सीबीटी मोड में परीक्षा नहीं दी है उनके लिएयह बहुत ही अच्छी खबर है रेलवे ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से मॉक टेस्ट का लिंक ओपन किया है जिसके जरिए इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सीबीटी बेस्ड एग्जाम की प्रैक्टिस कर सकते हैं।
रेलवे की ओर से जारी किए गए मॉक टेस्ट लिंक के माध्यम सेपरीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी सीबीटी का पैटर्न, प्रश्न कैसे दिखेंगे, उत्तर कैसे देने होंगे आदि जानकारियों का आइडिया आसानी से लगा सकते हैं। इसके अलावा इस परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप परीक्षा से 10 दिन पहले जारी की जाएगी इसके अलावा इस परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी कर दिए जाएंगे।
चयन प्रक्रिया
रेलवे आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का चयन ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के माध्यम से किया जाएगा। सीबीटी परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट व फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद पीईटी व पीएमटी में पास अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
शुरुआत में मिलने वाला वेतन
इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को चयनित तौर पर शुरुआती वेतन कांस्टेबल पद के लिए 21700 वह एसआई पद के लिए 35400 दिए जाएंगे।
Direct link for mock test (as displayed at the RRB Chandigarh website)