बैंक ऑफ बड़ौदा में 558 अप्रेंटिस पदों पर मौका, जल्दी करें आवेदन, जानें जरूरी योग्यता और विवरण

बैंक ऑफ़ बड़ौदा (BOB) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से उत्तर प्रदेश में 558 अप्रेंटिस के पदों हेतु भर्ती की अधिसूचना जारी की है। जारी की गई आधी सूचना के अनुसार आवेदन करने वाले चयनित उम्मीदवारों को इसमें 1 वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

By Ashu Choudhary

Published on:

12:09 PM

Bank Of Baroda Jobs: बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने अपने आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से उत्तर प्रदेश के लिए 558 अप्रेंटिस के पदों हेतु भर्ती के लिए नवीनतम अधिसूचना जारी की है। बैंक की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों चयनित तोर पर एक वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए इच्छा रखने वाले योग्य और इच्छुक उम्मीदवार विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 मार्च 2025 तक निर्धारित की गई है। 

शैक्षणिक योग्यता: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष होना चाहिए। 

आयु सीमा: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष व अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तक रखी गई है। इसके अलावा इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा की गणना को 1 फरवरी 2025 को आधार मन कर ज्ञात किया जाएगा इसके अलावा अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियम अनुसार छूट भी मिलेगी। 

चयन प्रक्रिया: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी उसके बाद उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन और क्षेत्रीय भाषा के आधार पर चयनित किया जाएगा। 

परीक्षा पैटर्न: इस भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 100 अंकों के लिए किया जाएगा। जिसमें 100 प्रश्न  बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। इसके अलावा  सामान्य, वित्तीय जागरुकता, मात्रात्मक एवं तर्क क्षमता, कंप्यूटर ज्ञान और सामान्य अंग्रेजी से 25-25 प्रश्न होंगे। परीक्षा हल करने के लिए परीक्षार्थियों को 60 मिनट का समय दिया जाएगा इसके अलावा गलत उत्तर पर किसी भी प्रकार की कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।  

बैंक ऑफ़ बड़ोदा अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 

  • इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले बैंक ऑफ़ बड़ौदा के आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाना होगा। 
  • उसके बाद होम पेज पर करियर विकल्प पर क्लिक करें उसके बादनया पेज ओपन होगा जिसमें करंट अपॉर्चुनिटी के नीचे मोर विकल्प पर क्लिक करें।
  • उसके बाद नए पेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे इसमें से आपको Engagement of Apprentices under the Apprentices Act, 1961 विकल्प पर क्लिक करें।
  • उसके बाद नया पेज ओपन होगा जिस पेज पर  Advertisement_Apprenticeship.pdf पर क्लिक करना हैर।
  • सबसे पहले भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन डाउनलोड करें और उसमें दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें। अपनी योग्यता की जांच कर लें कि आप आवेदन के पात्र हैं या नहीं।

  • इसके बाद, पिछले पेज पर लौटें और “Apply Now” बटन पर क्लिक करें।
  • अब नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम (NAPS) का आधिकारिक पेज (https://www.apprenticeshipindia.gov.in/) खुलेगा। यहां उम्मीदवारों को नया रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • होमपेज पर दाईं ओर गुलाबी रंग में “लॉगइन/रजिस्टर” का विकल्प दिखेगा। इस पर क्लिक करें। इसके अंदर कई विकल्प मिलेंगे, जिसमें से पहला विकल्प “कैंडिडेट” चुनें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। सभी जरूरी जानकारी सही-सही दर्ज करें और सबमिट करें।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आवेदन फॉर्म भरें। मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करें, आवेदन शुल्क जमा करें और Submit बटन पर क्लिक कर दें।

ऑनलाइन आवेदन का डायरेक्ट लिंक

Ashu Choudhary

मेरा नाम आशु चौधरी है और मैं पिछले 5 साल से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इस समय में Janata Times 24 जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।

Leave a Comment