महिला दिवस के दिन पीएम मोदी 1 दिन के लिए इन महिलाओं को सौंपेंगे अपने सोशल मीडिया के अकाउंट

By Prithavi Raj

Published on:

4:33 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स देश की महिलाओं को सौंपे जाएंगे। यह फैसला पीएम ने रविवार के दिन मन की बात प्रोग्राम के दौरान किया। इस पहल के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने नारी-शक्ति को सम्मान देने और उनके योगदान को उजागर करने का एक बेहतरीन तरीका अपनाया है।

किन महिलाओं को मिलेगा यह अवसर?

प्रधानमंत्री मोदी के अनुसार, यह जिम्मेदारी उन महिलाओं को दी जाएगी जिन्होंने अपने प्रयासों से समाज में कुछ बदलाव लाया है या कोई नयी खोजें की हैं या इनोवेशन किए हैं या किसी विशेष क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। ये महिलाएं अपने कार्य और अनुभवों को पूरे देश के साथ साझा करेंगी। प्रधानमंत्री के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस दिन उनकी कहानियां, उनकी चुनौतियां और उनकी उपलब्धियां होंगी।

कैसे चुनी जाएंगी महिलाएं?

पीएम मोदी ने बताया कि जो महिलाएं इस पहल का हिस्सा बनना चाहती हैं, वे ‘NaMo App’ के विशेष फोरम के माध्यम से अपना नाम दर्ज करा सकती हैं। इस प्लेटफॉर्म पर आवेदन करने वाली महिलाओं में से चुनी गईं हस्तियों को यह मौका मिलेगा कि वे प्रधानमंत्री मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट्स से सीधे देश और दुनिया से संवाद करें।

Prithavi Raj

मैं राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला हूँ और LLB की हुई हैं। वकील होने के साथ-साथ मुझे लोकल न्यूज़ पढ़ना और लिखना काफी पसंद है। मैंने 7 साल से कई बड़े न्यूज़ पोर्टल पर अपना योगदान दिया है।

Leave a Comment