IDBI Bank Recruitment 2025: आईडीबीआई बैंक में निकले 650 पदों के लिए बंपर भर्ती, अच्छी मिलेगी सैलरी, ऐसे करें आवेदन 

भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 650 पदों के लिए नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन फार्म 1 मार्च 2025 से शुरू होंगे इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च 2025 तक रखी गई है।

By Ashu Choudhary

Published on:

6:06 PM

IDBI Bank Recruitment 2025: अगर आप बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) आपके लिए शानदार अवसर लेकर आया है। आईडीबीआई बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ‘O’ के 650 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार इच्छा रखने वाले योग्य और इच्छुक उम्मीदवार विभाग के आधिकारिक वेबसाइट www.idbibank.in के माध्यम से ऑनलाइन मोड में आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू की जाएगी इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च 2025 तक रखी गई है।

श्रेणीवार पदों का विवरण

  • सामान्य (UR) – 260 पद
  • ओबीसी – 171 पद
  • ईडब्ल्यूएस – 65 पद
  • एससी – 100 पद
  • एसटी – 54 पद

आयु सीमा: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष में अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष तक रखी गई है। यानी उम्मीदवारों का जन्म 1 मार्च 2000 से पहले और 1 मार्च 2005 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री पास किए हुए होने चाहिए। शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी हुई डिटेल जानकारी के लिए अधिसूचना को चेक अवश्य करें। 

आवेदन शुल्क: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी ओबीसी श्रेणी वह ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 1050 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा  ससी, एसटी, वह पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके लिए आवेदन शुल्क के भुगतान को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, मोबाइल वॉलेट आदि के माध्यम से किया जा सकता है। 

चयन प्रक्रिया: इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का ऑनलाइन टेस्ट होगा उसके बाद ऑनलाइन परीक्षा में पास उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की कटौती की जाएगी।

IDBI बैंक भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें 

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.idbibank.in पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद “IDBI Junior Assistant Manager Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आवश्यक विवरण भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • यह सब करने के बाद अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें।
  • आवेदन फार्म सफलतापूर्ण कंप्लीट होने के बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और प्रिंटआउट लें।

आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक

Ashu Choudhary

मेरा नाम आशु चौधरी है और मैं पिछले 5 साल से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इस समय में Janata Times 24 जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।

Leave a Comment