Petrol-Diesel Price Today 26 March: आज भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं, हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 75 डॉलर प्रति बैरल के पास पहुंच गया है। सबसे सस्ता ईंधन पोर्ट ब्लेयर में मिल रहा है। यहां पर पेट्रोल ₹82.46 और डीजल ₹78.05 प्रति लीटर, जबकि दिल्ली में यह ₹94.77 और ₹87.67 प्रति लीटर है। दिलचस्प बात यह है कि दुनिया भर में ईंधन की कीमतों में भारी अंतर देखने को मिलता है। जहां ईरान जैसे तेल उत्पादक देशों में पेट्रोल महज ₹2.44 प्रति लीटर है, वहीं हांगकांग जैसे देशों में यह ₹293 तक पहुंच जाता है।
यहां मिलता है चाय से भी कम रेट में पेट्रोल
आज के जमाने में जब एक कप चाय के 10-15 रुपये हो गए हैं, तब भी दुनिया में ऐसे देश हैं जहां महज 2.44 रुपये में एक लीटर पेट्रोल मिल जाता है। जी हाँ, ईरान में पेट्रोल की कीमत इतनी कम है कि सुनकर हैरानी होती है। इसके अलावा लीबिया में 2.65 रुपये और वेनेजुएला में 2.99 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिल रहा है। लेकिन दूसरी तरफ, कुछ देशों में पेट्रोल की कीमत 300 रुपये प्रति लीटर तक पहुँच जाती है। यानी सस्ते और महंगे पेट्रोल की कीमत में 100 गुना से भी ज्यादा का फर्क देखने को मिलता है।
इन जगहों पर मिलता है 250 रुपए से भी महंगा पेट्रोल
जहां भारत में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये के आसपास हैं, वहीं दुनिया के कुछ देशों में तो एक लीटर पेट्रोल भरने के लिए 300 रुपये तक चुकाने पड़ते हैं। सबसे महंगा पेट्रोल हांगकांग में मिलता है, जहां प्रति लीटर की कीमत 293.19 रुपये है। यानी भारत के मुकाबले तीन गुना ज्यादा रुपए में पेट्रोल मिलता है। इसके बाद आइसलैंड (200.63 रुपये), डेनमार्क (179.34 रुपये) और नीदरलैंड्स (176.94 रुपये) जैसे देश आते हैं। सिंगापुर, स्विट्ज़रलैंड और नॉर्वे जैसे विकसित देशों में भी पेट्रोल 165-175 रुपये प्रति लीटर के बीच मिलता है।
भारत के ये शहर दे रहे हैं पेट्रोल में भारी छूट
अगर आप सस्ते में पेट्रोल भरना चाहते हैं, तो अंडमान निकोबार द्वीप समूह की ओर रुख करें। तो यहां पर पेट्रोल महज ₹82.46 प्रति लीटर में मिल रहा है। भारत के टॉप 10 सस्ते शहरों में अरुणाचल प्रदेश का ईटानगर (₹90.87), दादरा नगर हवेली का सिलवासा (₹92.37) और दमन (₹92.55) भी शामिल हैं। उत्तराखंड के कई शहर भी इस लिस्ट में छाए हुए हैं – हरिद्वार (₹92.78), रुद्रपुर (₹92.94), देहरादून (₹93.35) और नैनीताल (₹93.41) में पेट्रोल की कीमतें राष्ट्रीय औसत से काफी कम हैं। यह आंकड़े इंडियन ऑयल के आधिकारिक वेबसाइट से लिए गए आंकड़े हैं।
डीजल सस्ता चाहिए? भारत के ये शहर हैं आपके लिए परफेक्ट
अगर आप डीजल वाहन चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए है। अंडमान निकोबार द्वीप समूह का पोर्ट ब्लेयर डीजल में सबसे बड़ी राहत दे रहा है। यहां प्रति लीटर कीमत सिर्फ ₹78.05 है। इसके बाद अरुणाचल प्रदेश का ईटानगर (₹80.38) और जम्मू-कश्मीर के कई शहर (जम्मू ₹81.32, संबा ₹81.58, कठुआ ₹81.97) भी सस्ते डीजल के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। चंडीगढ़ (₹82.44) और राजौरी (₹82.64) जैसे शहरों में भी डीजल की कीमतें राष्ट्रीय औसत से काफी कम हैं। ये आंकड़े बताते हैं कि भारत के कुछ खास इलाकों में अभी भी डीजल काफी सस्ता मिल रहा है।