UP Board Exam: यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले होगी 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट का ऑनलाइन एक्जाम, जाने परीक्षा शेड्यूल 

राज्य परियोजना कार्यालय ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बोर्ड परीक्षा के प्रदर्शन को सुधारने के लिए नई पहल की है इस पहल के तहत, यूपी बोर्ड परीक्षा से पूर्व ...

UP Board Exam

By Team Janata Times 24

Published on:

6:11 PM
Follow Us

राज्य परियोजना कार्यालय ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बोर्ड परीक्षा के प्रदर्शन को सुधारने के लिए नई पहल की है इस पहल के तहत, यूपी बोर्ड परीक्षा से पूर्व कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को पहली बार ऑनलाइन परीक्षा का सामना करना होगा यह परीक्षा गणित और विज्ञान विषयों पर आधारित होगी और इस परीक्षा को 12 दिसंबर से शुरू करवाने की संभावना है इसके बाद छात्रों को उनका रिपोर्ट कार्ड प्रदान किया जाएगा जो विद्यार्थी इस परीक्षा में कमजोर प्रदर्शन करेंगे उनके लिए एक माह बाद पुन परीक्षा आयोजित की जाएगी इस संबंध में समग्र शिक्षा माध्यमिक के अपर राज्य परियोजना निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (डीआईओएस) को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

यूपी बोर्ड के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययन करने वाले कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक स्तर का आकलन करने परिणाम में अच्छा प्रदर्शन करने तथा अंतिम परीक्षाओं की तैयारी को बहुत ही बेहतरीन बनाने के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी यह परीक्षा कक्षा नवमी व कक्षा दसवीं के लिए गणित एवं विज्ञान विषय के लिए वह कक्षा 11वीं वी कक्षा 12वीं के लिए गणित भौतिकी रसायन तथा जीव विज्ञान विषय के लिए आयोजित करवाई जाएगी ऐसे छात्र-छात्राएं जो आईआईटी, जेईई और नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह ऑनलाइन विशेष परीक्षा प्रस्तावित की गई है। 

25 नवंबर तक शिक्षकों का होगा पंजीकरण 

जानकारी के मुताबिक बता दें की परीक्षा के लिए प्रधानाचार्य और शिक्षक 25 नवंबर तक पंजीकरण करवा सकते हैं शिक्षक विद्यार्थियों का पंजीकरण26 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक  https://gov-embibecom/uttarpradesh/student/in&hi की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं। 

विद्यार्थी अपने घर से दे सकेंगे परीक्षा 

यूपी बोर्ड के विद्यार्थी इस परीक्षा को ऑनलाइन घर से दे सकेंगेइसके अलावा छात्र-छात्राएं विद्यालय परिषद मैं स्थित कंप्यूटर लैब तथा घर में उपलब्ध उपकरणों के माध्यम से परीक्षा दे सकेंगे इस परीक्षा को दिलवाने कीजिम्मेदारी विद्यालय के संबंधित विषय के शिक्षक पर होगी ताकि सभी विद्यार्थी जो विषय के हैं वह इस परीक्षा में शामिल हो सके।

इस प्रकार रहेगा कार्यक्रम

ऑनलाइन परीक्षा कार्यक्रम के तहत 12 दिसंबर को कक्षा 9 और 10 के विद्यार्थियों की गणित परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी इसके अलावा कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों की भौतिक विज्ञान परीक्षा उसी दिन आयोजित करवाई जाएगी उसके बाद अगले दिन 13 दिसंबर को कक्षा 9 और 10 की विज्ञान परीक्षा होगी और कक्षा 11 और 12 की रसायन विज्ञान परीक्षा आयोजित की जाएगी इसके अगले दिन 14 दिसंबर को कक्षा 11 और 12 की गणित तथा जीवविज्ञान परीक्षा होगी उसके बाद अंतिम दिन 15 दिसंबर को कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों के लिए आईआईटी, जेईई और नीट की परीक्षा ऑनलाइन आयोजित करवाई जाएगी।

एक सप्ताह में होगा रिजल्ट जारी 

जानकारी के मुताबिक बता दें की परीक्षा का परिणाम एक सप्ताह के अंदर-अंदर जारी कर दिया जाएगा जिसकी रिपोर्ट भी तैयार कर ली जाएगी जिन छात्र-छात्राओं के अंक काम आएंगे या ऐसे छात्र छात्राएं जो कमजोर है उसे विषयों का समावेश किया जाएगा इस रिपोर्ट को संबंधित विद्यालय से तैयार किया जाएगा ऐसे कई छात्र-छात्राएं हैं जो कमजोर रहेंगेउनकी कक्षा एक माह तक अलग से ली जाएगीउसके बाद उनकी दोबारा से परीक्षा होगी यानी उन छात्र-छात्राओं को दोबारा परीक्षा में शामिल होने के लिए तैयार किया जाएगा।

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment