आखिर चेक पर क्यों लिखा जाता ‘रुपये मात्र’ शब्द, अगर भूल गए तो क्या होगा? जानिए पूरी डिटेल

बैंक में कभी ना कभी तो आपने चेक भरा होगा या अभी भी भर रहे हैं तो आपने एक बात पर ध्यान दिया होगा कि चक में अमाउंट लिखने के ...

Only After Amount on Bank Cheque

By Sanwarmal Choudhary

Published on:

1:29 PM
Follow Us

बैंक में कभी ना कभी तो आपने चेक भरा होगा या अभी भी भर रहे हैं तो आपने एक बात पर ध्यान दिया होगा कि चक में अमाउंट लिखने के बाद हिंदी में ‘रुपए मात्र’ और अंग्रेजी में ‘Only’ लिखते हैं लेकिन क्या आपको इसके पीछे की वजह पता है?

फिलहाल तो हर जगह इंटरनेट बैंकिंग काम आने लगी है लेकिन जरूरत पड़ने पर बैंक से पैसे निकालते या लेनदेन करने के लिए आपको चेक या अमाउंट डिपॉजिट की पर्ची में अमाउंट भरनी होती है। शब्दों में रकम को लिखने के बाद आपको रुपए मात्र भी लिखना पड़ता है। सभी लोग चेक भरने में सिग्नेचर और डेट से लेकर सभी चीजों पर ध्यान देते हैं पर इस छोटी सी गलती की वजह से बैंक आपका पेमेंट रिजेक्ट कर देता है या आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है। कुछ लोग इस बात से बेखबर होकर रुपए मात्र की जगह रुपए लिखते हैं लेकिन इसकी वजह जानने के बाद आप भी यह लिखना कभी नहीं बोलने वाले हैं।

इस वजह से लिखते हैं चेक पर ‘रुपए मात्र’ या ‘Only’

चेक भरते टाइम टोटल अमाउंट शब्दों में लिखने के बाद अगर चेक हिंदी में भर रहे हैं तो उसके पीछे आपको ‘रुपए मात्र’ और अंग्रेजी में भर रहे हैंतो ‘Only’ लिखना सभी के लिए काम का साबित होता है क्योंकि उसके बाद कोई भी आपकी द्वारा भरी गई अमाउंटमें छेड़छाड़ नहीं कर सकता है।

यह शब्द जोड़ने आप यह बैंक को दिखाते हैं कि आपका मन में भारी गई अमाउंट को लेकर कोई भी कंफ्यूजन नहीं है।

चेक भरने के बाद उसमें एक्स्ट्रा सब दिया अंक नहीं जोड़ सकते।

Sanwarmal Choudhary

मुझे B.Sc. फाइनल पास किए हुए 4 साल से ज्यादा हो गया और अब मैं फाइनेंस, बिजनेस और मार्केट के ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारें में लिख रहा हूँ। इन क्षेत्रों में गहरी रुचि और अनुभव है। अपने आर्टिकल्स के जरिए Janata Times 24 के पाठकों को बिजनेस ट्रेंड्स, फाइनेंशियल टिप्स और बाजार की जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment