SIP में 10 हजार रुपए डालकर कैसे बन सकते हैं करोड़पति? जानिए 10-15-18 फॉर्मूला

महीने के 10 हजार रुपए SIP में इन्वेस्ट करने पर करोड़पति बनने में कितना टाइम लग जाएगा। इसमें आप इन्वेस्ट करके लम्बे टाइम के बाद मोटा पैसा निकल सकते है।

SIP

By Sanwarmal Choudhary

Published on:

7:27 PM
Follow Us

हर किसी का सपना होता है कि रिटायरमेंट से पहले इतना पैसा जमा हो जाए कि फ्यूचर में पैसों की कमी ना हो और ना ही पैसों के पीछे भागना पड़े। इन्वेस्टमेंट की नॉलेज और सही प्लानिंग नहीं होने की वजह से रिटायरमेंट के बाद अधिकतर लोग पैसे की तंगी से जूझते हैं। लोगों को सही इन्वेस्टमेंट प्लानिंग और लंबे समय में बड़ी रकम बनाने की ट्रिक पता नहीं होती अगर आप भी हर महीने सिर्फ 10,000 रुपये SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में निवेश करते हैं तो कुछ सालों में करोड़पति बन सकते हैं।

पहले जान लो SIP क्या है?

SIP एक ऐसा तरीका है जिससे आप हर महीने एक फिक्स अमाउंट म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं इस पर आपको मार्केट के अनुसार रिटर्न मिलता है जो 10 से 15 फीसदी या इससे भी ज्यादा हो सकता है लेकिन इसमें ज्यादा रिटर्न मिलने का मूल मंत्र है धैर्य रखना। कम समय में बड़ा अमाउंट हासिल करना आसान नहीं है लेकिन सही इन्वेस्टमेंट प्लानिंग से आपको कमोटा पैसा बना सकते हैं। 

10-15-18 फॉर्मूला से कैसे बनाएं 1 करोड़ रुपये

अगर आप करोड़पति बनने का सपना देख रहे हैं तो 10-15-18 फॉर्मूला आपकी मदद कर सकता है। इसमें 10 का मतलब है हर महीने 10 हजार रुपये का निवेश 15 का मतलब 15 फीसदी का एवरेज रिटर्न और 18 का मतलब है 18 साल तक लगातार निवेश करना। अगर आप इन तीन बातों को ध्यान में रखकर SIP शुरू करते हैं तो यह आपकी फाइनेंशियल फ्रीडम के रास्ते को आसान बना सकता है

जानिए कैसे जमा होंगे करोड़ों रुपये

मान लीजिए आप हर महीने 10,000 रुपये की SIP शुरू करते हैं और जिस फंड में निवेश किया है वह आपको औसतन 15 फीसदी सालाना रिटर्न दे रहा है। अगर यह निवेश आप 18 साल तक जारी रखते हैं तो आपके पास कुल 1,10,42,553 रुपये जमा हो सकते हैं। इसमें 21,60,000 रुपये आपका निवेश होगा जबकि 88,82,553 रुपये केवल रिटर्न से कमाई होगी

SIP शुरू करने की प्रक्रिया

SIP शुरू करने के लिए आपको किसी भी ब्रोकरेज फर्म या म्यूचुअल फंड कंपनी से संपर्क करना होगा। जिसमें आप हर हफ्ते, हर महीने या हर तिमाही पर निवेश कर सकते हैं। अगर आपके पास पहले से बड़ा अमाउंट है तो आप एकमुश्त निवेश भी कर सकते हैं। SIP छोटे निवेशकों के लिए बेहद फायदेमंद है क्योंकि इसमें निवेश की राशि कम होती है और लंबे समय में रिटर्न ज्यादा मिलता है।

Sanwarmal Choudhary

मुझे B.Sc. फाइनल पास किए हुए 4 साल से ज्यादा हो गया और अब मैं फाइनेंस, बिजनेस और मार्केट के ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारें में लिख रहा हूँ। इन क्षेत्रों में गहरी रुचि और अनुभव है। अपने आर्टिकल्स के जरिए Janata Times 24 के पाठकों को बिजनेस ट्रेंड्स, फाइनेंशियल टिप्स और बाजार की जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment