REET भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट, बोर्ड ने भेजा राज्य सरकार को सिलेबस और विज्ञप्ति

REET नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे सभी अभ्यर्थियों के लिए अभी तक की सबसे बड़ी अपडेट सामने आई है कि बोर्ड ने रीट भर्ती को लेकर विज्ञप्ति को तैयार कर ...

REET Exam Big Update

By Prithavi Raj

Published on:

3:17 PM
Follow Us

REET नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे सभी अभ्यर्थियों के लिए अभी तक की सबसे बड़ी अपडेट सामने आई है कि बोर्ड ने रीट भर्ती को लेकर विज्ञप्ति को तैयार कर लिया है और इसे सरकार को भेज भी दिया गया है।

रीट एग्जाम को लेकर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नोटिफिकेशन पुरी तरीके से तैयार कर रखा है और इसे अनुमोदन और एग्जाम डेट की स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है। सरकार की तरफ से स्वीकृति मिलते ही रीट भर्ती की विस्तृत विज्ञप्ति जारी हो जाएगी। यह रीट भर्ती के लिए अब तक की सबसे बड़ी खबर है। बोर्ड ने अनुमान लगाकर बताया है कि बार एग्जाम में 10 से 12 लाख अभ्यर्थी फॉर्म भरने वाले हैं। अगर बोर्ड इस हफ्ते की नोटिफिकेशन जारी करता है तो फरवरी महीने के तीसरे या चौथे सप्ताह में एग्जाम होने के आसार हैं।

रीट एग्जाम को लेकर बोर्ड सचिव का क्या कहना है

आरबीएस के सेक्रेटरी कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया है कि अभी तक रीट एग्जाम को लेकर राज्य सरकार की तीन बैठक हो चुकी है। इस वजह से बोर्ड को परीक्षा की तैयारी शुरू करने के लिए इंस्ट्रक्शन मिले थे। साथ में डिस्ट्रिक्ट लेवल पर एग्जाम का संचालन करने के लिए समितियां का गठन होगा जिसका अध्यक्ष प्रत्येक जिले का कलेक्टर होगा। इन बैठकों के बाद बोर्ड सरकार को नोटिफिकेशन और सिलेबस भेज चुकी है।

इस बार का रीट एग्जाम पैटर्न

बोर्ड के सचिव के मुताबिक एग्जाम के लिए परीक्षार्थी को 2 घंटे 30 मिनट का टाइम मिलेगा जिसमें उन्हें ओएमआर शीट भरनी होगी और ओएमआर शीट में इस बार 500 ऑप्शन रहेगा जिसे भरने के लिए एक्स्ट्रा 10 मिनट मिलने वाले हैं। अगर पांचवे ऑप्शन का माजरा आपको समझ में नहीं आ रहा है तो हम बताते हैं कि अगर कोई भी परीक्षार्थी प्रश्न के चार ऑप्शन में से उत्तर नहीं देना चाहता या संतुष्ट नहीं है तो उसे पांचवा ऑप्शन जरूर भरना होगा। अगर कोई पांच ऑप्शन को खाली छोड़ता है तो उसे एग्जाम से अपात्र घोषित किया जाएगा।

रीट एग्जाम के लेवल 1 और लेवल 2 में दो लैंग्वेज और बाल विकास, शिक्षण विधियां के अलावा गणित, सामाजिक अध्ययन और विज्ञान विषय शामिल रहेंगे।

10 लाख से ज्यादा उम्मीदवार करेंगे आवेदन

इस बार की रीट एग्जाम के लिए लगभग 10 लाख से 12लाख उम्मीदवार फॉर्म भरने वाले हैं। इस बात का अनुमान ईटीवी भारत राजस्थान की न्यूज़ के हिसाब से लगाया गया है। इस बार एग्जाम में एक खास बात और है कि 2022 से पहले तक रीट एग्जाम पास करने पर मिलने वाला सर्टिफिकेट 3 साल तक ही वैलिड था लेकिन अब 2022 के बाद या सर्टिफिकेट लाइफटाइम रहेगी और साथ में वह सभी उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं जो 2022 में पात्र थे।

Prithavi Raj

मैं राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला हूँ और LLB की हुई हैं। वकील होने के साथ-साथ मुझे लोकल न्यूज़ पढ़ना और लिखना काफी पसंद है। मैंने 7 साल से कई बड़े न्यूज़ पोर्टल पर अपना योगदान दिया है।

Leave a Comment