UPI 5 Changes: UPI लेकर आया ये 5 बड़े बदलाव, सभी यूजर्स की हुई मौज

UPI 5 Changes: यूपीआई से पेमेंट करने वाले यूजर्स के लिए UPI लाइट ऑटो टॉप अप, ट्रांजैक्शन लिमिट से लेकर 5 बड़े बदलाव लागू किए हैं। आपका इन बदलावों के बारे में जानना बहुत जरुरी है।

These 5 changes of UPI

By Sanwarmal Choudhary

Published on:

5:59 PM
Follow Us

ऑनलाइन पेमेंट के मैदान में UPI के आने के बाद यह सभी के बीच बहुत जल्दी पॉपुलर हुआ। ऑनलाइन पेमेंट करने या रिसीव करने के लिए हर कोई यूनाइटेड पेमेंट इंटरफेस मतलब यूपीआई का इस्तेमाल करता है। UPI अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए नए-नए बदलाव लाता रहता है इसी के चलते साल 2024 में यूपीआई को लेकर कुछ ऐसे बदलाव हुए हैं जिनके बारे में आपके लिए जानना फायदेमंद साबित हो सकता है।

UPI लाइट की लिमिट को बढ़ाया

यूपीआई लाइट का मतलब तो आप समझते ही हैं कि इससे ऐसी जगह पर पेमेंट कर सकते हैं जहां पर इंटरनेट धीमा हो या इंटरनेट कनेक्शन नहीं हो। इसमें एक फिक्स अमाउंट है एक दिन में ट्रांसफर की जा सकती है। पहले इसके लिए आरबीआई ने इसके लिए पेमेंट की लिमिट ₹2000 रखी थी जिसे अब बढ़ाया जा रहा है और इसे बढ़ाकर ₹5000 कर दिया गया है।

ट्रांजैक्शन की लिमिट बड़ी

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया यानी NPCI ने कुछ महीनों पहले अगस्त में कुछ स्पेशल श्रेणियों के लिए यूपीआई की लिमिट भी बढ़ाई है। पहले यूपीआई से एक दिन में सिर्फ ₹100000 का पेमेंट कर सकती थी लेकिन अब इन कैटिगरीज में 1 लाख से 5 लाख तक का पेमेंट आराम से कर सकते हैं। इसमें अगर आप IPO या रिजर्व बैंक की डिटेल डायरेक्ट स्कीम के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो लिमिट 5 लाख रुपए है। बाकी बचे बीमा और शेयर मार्केट से जुड़े लेनदेन के लिए लिमिट 2 लाख रुपए है।

UPI सर्किल का फीचर

एनपीसीआई यूपीआई सर्किल का एक नया फीचर लेकर आया है जिससे तहत एक प्राइमरी यूज़र अपने बैंक अकाउंट से 5 अन्य यूज़र्स को जोड़ सकता है ताकि वे सभी उस अकाउंट से पैसे भेज सकें। प्राइमरी यूज़र इन यूज़र्स के लिए लेन-देन की लिमिट सेट कर सकता है जिसमें दूसरा यूज़र एक महीने में ज्यादा से ज्यादा 15,000 रुपये और एक ट्रांजैक्शन में 5,000 रुपये तक खर्च कर सकता है।

UPI यूपीआई लाइट ऑटो टॉप अप फीचर 

पहले आपके बैंक अकाउंट से लाइट वॉलेट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए एडिशनल ऑथेंटिकेशन और प्री-डेबिट नोटिफिकेशन जरूरी थे जिसे RBI ने जून 2024 में हटा दिया। अब बिना किसी वेरिफिकेशन के आपका UPI लाइट बैलेंस ऑटोमेटेकली टॉप-अप हो जाएगा।

UPI 123PAY की लिमिट बढ़ी

UPI लाइट की तरह ही UPI 123PAY बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के बिना UPI ट्रांजैक्शन कर सकता है पहले यूपीआई 123 पे की लेन-देन लिमिट को बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया है जो पहले 5,000 रुपये थी। इस सेवा का फायदा उठाकर यूज़र मिस्ड कॉल या IVR नंबर डायल करके आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

Sanwarmal Choudhary

मुझे B.Sc. फाइनल पास किए हुए 4 साल से ज्यादा हो गया और अब मैं फाइनेंस, बिजनेस और मार्केट के ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारें में लिख रहा हूँ। इन क्षेत्रों में गहरी रुचि और अनुभव है। अपने आर्टिकल्स के जरिए Janata Times 24 के पाठकों को बिजनेस ट्रेंड्स, फाइनेंशियल टिप्स और बाजार की जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment